SCERT : राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा मासिक पत्रिका का प्रकाशन किये जाने के संबंध में

SCERT : राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा मासिक पत्रिका का प्रकाशन किये जाने के संबंध में

SCERT : विद्यार्थियों की समझ बढ़ाने को निकलेगी मासिक पत्रिका


हर माह 10 तारीख तक पाठ्य सामग्री उपलब्ध करानी होगी प्रश्न बूझो तो जानें, रास्ता ढूंढों, चित्र में अंतर बताओ जैसे होंगे कालम


प्रयागराज : राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से मासिक पत्रिका का प्रकाशन करने की तैयारी है। इसके लिए शिक्षकों से पाठ्य सामग्री मांगी गई है। यह पाठ्य सामग्री विषयवार होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों की बच्चों में समझ बढ़ाने वाली सामग्री को शामिल करेंगे।

खंड शिक्षाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा गया कि वर्ष 2021- 22 में मासिक पत्रिका का प्रकाशन प्रस्तावित है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षावार पाठ्यक्रम पर आधारित छात्रों की अधिगम सम्प्राप्ति को ध्यान में रखते हुए प्रकाशन होगा। जिसका उद्देश्य छात्रों का क्षमता संवर्धन, मनोरंजन एवं कौशल विकास करना है। हर महीने की 10 तारीख तक यह पाठ्य सामग्री अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा देनी होगी। अपठित गद्यांश चित्र सहित हिंदी तथा अंग्रेजी प्रकाशित किए जाएंगे। 

बच्चों द्वारा सृजित एवं बच्चों के लिए रचित कहानियां, कविताएं, प्रयोग विधि, साक्षात्कार तथा चित्र आदि भी इस पत्रिका के विषयवस्तु बन सकते हैं। इसके अतिरिक्त पहेली, प्रश्न बूझो तो जाने, रास्ता ढूंढो, चित्र में अंतर बताओ जैसे कालम भी शामिल किए जाएंगे। पत्रिका में एससीईआरटी लखऊ में सामग्री भेजने के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं। यह सामग्री ज्ञानवर्धक, मनोरंजक होनी चाहिए। रचनाएं स्व रचित हों। प्रश्न हाईआर्डर थिंकिंग वाले व विषय की समझ का आकलन करने वाले हो । रचना तीन महीने में सिर्फ एक बार देंगे।


SCERT : राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा मासिक पत्रिका का प्रकाशन किये जाने के संबंध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:10 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.