वर्ष 2021-22 में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेण्ट ई-मार्केटप्लेस, जेम (GeM) पोर्टल के माध्यम से स्पेशल एजूकेटर्स के चयन के संबंध में

वर्ष 2021-22 में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेण्ट ई-मार्केटप्लेस, जेम (GeM) पोर्टल के माध्यम से स्पेशल एजूकेटर्स के चयन के संबंध में

जेम पोर्टल से होगी बेसिक शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति


लखनऊ :  प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विशेष बच्चों के लिए स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति अब जेम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। सरकारी जेम पोर्टल से सेवा प्रदाता एजेंसी का चयन किया जाएगा। जिसके बाद यह एजेंसी परिषदीय विद्यालयों के लिए स्पेशल एजुकेटर का चयन करेगी। इस सम्बंध में राज्य परियोजना निदेशक ने सभी जिलों के बीएसए को आदेश जारी कर दिया। आदेश में चयन प्रक्रिया 30 अक्तूबर तक पूरी करनी होगी। वर्ष 2021-22 में समेकित शिक्षा के तहत होने वाली ये नियुक्तियां 31 मई 2022 तक अनुमन्य होंगी।

पांच नवंबर तक हर हाल में अवगत कराएं
 
राज्य परियोजना निदेशक ने निर्धारित तिथि तक नियुक्त प्रक्रिया पूर्ण कर पांच नवम्बर तक अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ के सात ब्लॉक में 21 स्पेशल एजुकेटर वर्तमान समय में कार्यरत हैं।

वहीं प्रदेश के सभी जिलों से 418 स्पेशल एजुकेटर का चयन किया जाएगा। परिषदीय विद्यालयों में तकरीबन दो लाख विशेष बच्चे पढ़ते हैं। जो मूक-बधिर व अन्य किसी समस्या से ग्रस्त हैं। इन्हें पढ़ाने के लिए स्पेशल एजुकेटर तैनात किए जाते हैं।



वर्ष 2021-22 में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेण्ट ई-मार्केटप्लेस, जेम (GeM) पोर्टल के माध्यम से स्पेशल एजूकेटर्स के चयन के संबंध में Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:53 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.