रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत पी0ए0बी0 से प्राप्त स्वीकृति के क्रम में सामग्री/वीडियो विकसित करने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय में कार्यशाला आयोजित करने के सम्बन्ध में
रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत पी0ए0बी0 से प्राप्त स्वीकृति के क्रम में सामग्री/वीडियो विकसित करने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय में कार्यशाला आयोजित करने के सम्बन्ध में।
परिषदीय स्कूलों की छात्राएं सीखेंगी मार्शल आर्ट और जूडो
बेसिक शिक्षा विभाग में अध्ययनरत छात्राओं को एक बार फिर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभाग ने इसके लिए कार्ययोजना बना ली है।
परिषदीय स्कूलों की छात्राएं आत्मरक्षा में सशक्त हों, इसके लिए हर साल निदेशालय द्वारा मार्शल आर्ट, जूडो आदि का प्रशिक्षण उन्हें दिलाया जाता है। इस साल भी रानी लक्ष्मी आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को यह प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।
विभाग के अनुसार प्रत्येक खेल अनुदेशक उच्च प्राथमिक - कंपोजिट तीन - तीन विद्यालयों में प्रशिक्षण देंगे। इनमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भी शामिल है। प्रत्येक अनुदेशक एक माह में कम से कम 25 दिन छात्राओं को यह प्रशिक्षण देगा।
इसके लिए प्रत्येक विद्यालय के प्रबंध समिति के खाते में तीन - तीन हजार रुपये निर्गत किये जा रहे है। इसमें बैनर पोस्टर आदि तैयार होंगे और प्रशिक्षण के उपरांत छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा उन्हें सम्मानित किया जाएगा। वहीं शेष दो हजार रुपये अनुदेशक को मानदेय के रूप में दिये जाएंगे।
No comments:
Post a Comment