दृष्टि दिव्यांग बच्चों को ब्रेल स्टेशनरी एवं अल्प दृष्टि दिव्यांग (लो विजन) बच्चों को लो-विजन किट उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में
दृष्टि दिव्यांग बच्चों को ब्रेल स्टेशनरी एवं अल्प दृष्टि दिव्यांग (लो विजन) बच्चों को लो-विजन किट उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
प्रदेश के दृष्टि दिव्यांग बच्चों को ब्रेल स्टेशनरी व अल्प दृष्टि दिव्यांग किट मिलेगा
प्रदेश के दृष्टि दिव्यांग बच्चों को ब्रेल स्टेशनरी व अल्प दृष्टि दिव्यांग किट जल्द मिलेगी। कक्षा एक से आठ तक में 3824 दृष्टि दिव्यांग बच्चे अध्ययनरत हैं। उन्हें दो हजार रुपये की दर से ब्रेल शिक्षण सामग्री मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए 78.48 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। वहीं, कक्षा छह से आठ तक में अल्प दृष्टि दिव्यांग 5857 बच्चे हैं, उन्हें दो हजार रुपये का अल्प दृष्टि दिव्यांग किट मुहैया कराया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
दृष्टि दिव्यांग बच्चों को ब्रेल स्टेशनरी एवं अल्प दृष्टि दिव्यांग (लो विजन) बच्चों को लो-विजन किट उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में
Reviewed by sankalp gupta
on
6:40 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment