प्रेरणा पोर्टल : प्रोन्नत छात्र-छात्राओं को नवीन सत्र में वेरीफाई करने एवं नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के नवीन पंजीकरण की कार्यवाही टीचर लॉगिन से किए जाने हेतु यूजर मैनुअल जारीPrerna Portal user manual for teachers login
प्रेरणा पोर्टल पर शैक्षिक सत्र 2022 23 में प्रोन्नत बच्चों को वेरीफाई करने और नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को पंजीकृत करने के लिए टीचर लॉगिन पर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी देने हेतु दिनांक 12.04.2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से एक यूट्यूब सत्र का आयोजन किया गया है, जिसका लिंक निम्नवत है।
यहीं देखें यूट्यूब सेशन 👇
प्रेरणा पोर्टल : प्रोन्नत छात्र-छात्राओं को नवीन सत्र में वेरीफाई करने एवं नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के नवीन पंजीकरण की कार्यवाही टीचर लॉगिन से किए जाने हेतु यूजर मैनुअल जारी
Prerna Portal user manual for teachers login
प्रेरणा पोर्टल पर शैक्षिक सत्र 2022 23 में गत वर्ष के पंजीकृत छात्रों को प्रोन्नत किया जा चुका है तथा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के पंजीकरण की सुविधा प्रेरणा पोर्टल के टीचर लॉगिन पर दे दी गई है।
प्रेरणा पोर्टल के टीचर लॉगिन से प्रोन्नत छात्र-छात्राओं को नवीन सत्र में वेरीफाई किए जाने एवं नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के नवीन पंजीकरण की कार्यवाही टीचर लॉगिन से किए जाने हेतु यूजर मैनुअल संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है।
इस यूजर मैनुअल के जरिए यूजर लॉगिन में दी गई प्रक्रिया के अनुसार, प्रोन्नत छात्र छात्राओं को सत्यापित कराए जाने एवं नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को पंजीकृत कराए जाने की कार्यवाही की जा सकती है।
प्रेरणा पोर्टल : प्रोन्नत छात्र-छात्राओं को नवीन सत्र में वेरीफाई करने एवं नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के नवीन पंजीकरण की कार्यवाही टीचर लॉगिन से किए जाने हेतु यूजर मैनुअल जारीPrerna Portal user manual for teachers login
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:50 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment