NIPUN BHARAT LAKSHYA : निपुण भारत अंर्तगत बालवटिका और कक्षा 1, 2, 3 हेतु गणित व भाषा लक्ष्य देखें।

NIPUN BHARAT LAKSHYA  : निपुण भारत अंर्तगत बालवटिका और कक्षा 1, 2, 3 हेतु गणित व भाषा लक्ष्य देखें।


बालवाटिका में दो अक्षर वाले पांच शब्दों को पढ़ने वाले बच्चे और कक्षा 3 में 999 तक जोड़ और घटाने के 75 फीसदी प्रश्नों को सही हल करने वाले बच्चे निपुण कहलाएंगे। 


बेसिक शिक्षा विभाग ने निपुण भारत मिशन के लिए कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक लक्ष्य निर्धारित किए है। विभाग ने कक्षा 1 से 3 तक भाषा और गणित विषय में अधिगम सुनिश्चित करने के लिए निपुण लक्ष्य निर्धारित किए हैं। 


राज्य परियोजना कार्यालय और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से इनका हर तीन महीने के अंतराल पर मूल्यांकन किया जाएगा।


NIPUN BHARAT LAKSHYA : निपुण भारत अंर्तगत बालवटिका और कक्षा 1, 2, 3 हेतु गणित व भाषा लक्ष्य देखें। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:23 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.