मिड-डे मील बनाने वाली रसोइयों का वेतन बढ़ा, 5 लाख के बीमा लाभ के साथ अब हर माह मिलेंगे 2000 रुपये, जुलाई से होगा बढ़ा हुआ भुगतान

मिड-डे मील बनाने वाली रसोइयों का वेतन बढ़ा, 5 लाख के बीमा लाभ के साथ अब हर माह मिलेंगे 2000 रुपये, जुलाई से होगा बढ़ा हुआ भुगतान


500 रुपये वेतन बढ़ाने के साथ ही रसोइयों को यूनिफॉर्म के रूप में हर साल दो साड़ियां भी दी जाएंगी। वहीं, खाना बनाने के दौरान एप्रन और हेयर कैप का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करना होगा।


परिषदीय स्कूलों में बच्चों के लिए मिड-डे मील (Mid-Day Meal) तैयार करने वाली रसोइयों को अब हर माह दो हजार रुपये मानदेय मिलेगा। 


प्रदेश स्तर से इस प्रस्ताव पर पहले ही मुहर लग चुकी है। अभी तक इन्हें 15 सौ रुपये का भुगतान किया जाता था। जुलाई से इन्हें बढ़े हुए वेतन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा दो साड़ियां और पांच लाख के बीमा का भी लाभ मिलेगा।


अल्प मानदेय पर काम करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के रसोइयों की ओर से काफी लंबे समय से वेतन बढ़ाने की मांग की जा रही थी। हालांकि, शासन की ओर से पिछले साल भी वेतन बढ़ाने की बात कही गई थी, लेकिन अब वेतन बढ़ाकर देने की पूरी तैयारी कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक, स्कूल खुलने के बाद जुलाई माह से ही बढ़े हुए वेतन का भुगतान किया जाएगा।


हर रसोइया को दी जाएंगी दो साड़ी : 500 रुपये वेतन बढ़ाने के साथ ही रसोइयों को यूनिफॉर्म के रूप में हर साल दो साड़ियां भी दी जाएंगी। वहीं, खाना बनाने के दौरान एप्रन और हेयर कैप का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करना होगा।


एप्रन और हेयर कैप खरीदने के लिए पैसा सीधा रसोइयों के बैंक खाते में भेजा जाएगा। खाते में रुपये भेजने की व्यवस्था बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से की जाएगी।


पांच लाख के बीमा का भी लाभ मिलेगा
500 रुपये अतिरिक्त मानदेय, दो साड़ी, एप्रन और हेयर कैप के अलावा सरकार की ओर से रसोइयों के लिए पांच लाख तक के स्वास्थ्य बीमा कवर का भी ऐलान किया गया है। हर रसोइया को पांच लाख तक के बीमा का भी लाभ मिलेगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। जल्द ही सभी रसोइयों का बीमा भी करा दिया जाएगा।
मिड-डे मील बनाने वाली रसोइयों का वेतन बढ़ा, 5 लाख के बीमा लाभ के साथ अब हर माह मिलेंगे 2000 रुपये, जुलाई से होगा बढ़ा हुआ भुगतान Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 4:40 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.