विशिष्ट आवश्यकता वाली (दिव्यांग) बालिकाओं को 200₹ प्रति माह की दर से वृत्तिका (Stipend) उपलब्ध कराने के संबंध में
विशिष्ट आवश्यकता वाली (दिव्यांग) बालिकाओं को 200₹ प्रति माह की दर से वृत्तिका (Stipend) उपलब्ध कराने के संबंध मे।
दिव्यांग बालिकाओं को दस माह के लिए दो हजार रुपये भत्ता मिलेगा
विशिष्ट आवश्यकता वाली 15448 दिव्यांग बालिकाओं को 200 रुपये स्टाइपेण्ड के लिए तीन करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इन बालिकाओं को 10 महीने के लिए कुल दो हजार प्रतिमाह दिया जाएगा। इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है। 10 अगस्त तक छात्राओं का चुनाव कर इसकी सूची राज्य परियोजना कार्यालय में भेजी जाएगी।
मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया न्यूनतम 40 फीसदी दिव्यांगता का प्रमाणपत्र रखने वाली छात्राएं इसकी पात्र होंगी। फिजियोथेरेस्पिस्ट व जिला समन्वयक इसकी सूची तैयार करेंगे। सूची का सत्यापन भी होगा।
विशिष्ट आवश्यकता वाली (दिव्यांग) बालिकाओं को 200₹ प्रति माह की दर से वृत्तिका (Stipend) उपलब्ध कराने के संबंध में
Reviewed by sankalp gupta
on
8:00 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment