डीएलएड संस्थानों की बनाई जाएगी वेबसाइट, प्राचार्यों को दिए निर्देश

डीएलएड संस्थानों की बनाई जाएगी वेबसाइट, प्राचार्यों को दिए निर्देश 


3100 निजी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थान हैं प्रदेश में


प्रयागराज: प्रदेश संचालित सभी करीब 3100 निजी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण संस्थानों की वेबसाइट बनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं। इसमें संस्थान में कार्यरत शिक्षक, कर्मचारी, प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं की संख्या, संस्थान की विशेषताएं, भवन, कक्ष, पुस्तकालय आदि के बारे में जानकारी अंकित होगी।


वेबसाइट बनने पर डीएलएड में प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षु संस्थान के बारे में घर बैठे ही पूरी जानकारी कर सकेंगे। इससे उन्हें संसाधन युक्त कालेज चुनने में सहूलियत होगी। वेबसाइट पर कालेज में कितनी सीटें हैं, कालेज की ई-मेल आइडी, संपर्क नंबर कालेज खुलने बंद होने के समय आदि की जानकारी हर कोई जान सकेगा।


 वेबसाइट बनने पर कालेजों में आनलाइन व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। सचिव ने कहा है कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यह कार्य सभी संस्थानों को अनिवार्य रूप से करना है। अवहेलना करने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीएलएड संस्थानों की बनाई जाएगी वेबसाइट, प्राचार्यों को दिए निर्देश Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:42 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.