69000 शिक्षक भर्ती में 01 अंक से लाभान्वित होने वाले याचीगणों / अपीलकर्ता से ऑनलाइन प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने हेतु सचिव परिषद द्वारा विज्ञप्ति जारी

69000 शिक्षक भर्ती में प्रत्यावेदन की प्रक्रिया शुरू


प्रयागराज : 69000 शिक्षक भर्ती में एक अंक से मेरिट में आ रहे अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन लेने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। एक प्रश्न के विवादित उत्तर पर एक अंक न मिलने से मेरिट से बाहर रह गए अभ्यर्थियों की याचिका पर हाई कोर्ट ने 25 अगस्त, 2021 तक याचिका लगाने वाले अभ्यर्थियों को अंक देकर मेरिट सूची जारी करने के आदेश दिए थे। उसी क्रम में उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने प्रक्रिया शुरू कराई है।



69000 शिक्षक भर्ती में 01 अंक से लाभान्वित होने वाले याचीगणों / अपीलकर्ता से ऑनलाइन प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने हेतु सचिव परिषद द्वारा विज्ञप्ति जारी।

69 हजार शिक्षक भर्ती : एक नंबर से फेल अभ्यर्थियों से मांगे गए आवेदन, विज्ञप्ति जारी, 10 जनवरी तक याचिकाकर्ता अभ्यर्थी ही कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन


प्रयागराज । परिषदीय स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती में एक नंबर से चयन सूची से बाहर हुए अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। काफी संघर्ष के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने ऐसे अभ्यर्थियों से ऑनलाइन प्रत्यावेदन मांगे हैं। आवेदन वही याचिकाकर्ता अभ्यर्थी कर सकते हैं, जिन्होंने 25 अगस्त 2021 के पहले हाईकोर्ट में याचिका या अपील की थी। ये अभ्यर्थी 10 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शुक्रवार जारी विज्ञप्ति के मुताबिक संबंधित याचीगण / अपीलकर्ता उक्त वेबसाइट पर सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 के लिए निर्गत रजिस्ट्रेशन / अनुक्रमांक अंकित करते हुए ऑनलाइन प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऑनलाइन संख्या, पारित प्रत्यावेदन में आवेदनकर्ता को याचिका या अपील आदेश की तिथि, याची या अपीलकर्ता का नाम, योजित याचिका या विशेष अपील का नाम एवं याचिका में याची का क्रम अंकित करना अनिवार्य होगा।


ऑनलाइन आवेदन पूरित करने संबंधित दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में ऑफलाइन प्रत्यावेदन किया है, उन्हें भी ऑनलाइन आवेदन करना है। 6 जनवरी 2019 को आयोजित 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा में जारी उत्तर कुंजी के एक प्रश्न के सभी चारों विकल्प गलत थे। इस पर पीएनपी से राहत न मिलने पर अभ्यर्थी कोर्ट चले गए। कोर्ट से इन अभ्यर्थियों को राहत मिली और चयन से वंचित याचिकाकर्ता या अपीलकर्ता को एक अंक देने का आदेश दिया। इसके बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से आवेदन लिए जा रहे हैं। 






Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
69000 शिक्षक भर्ती में 01 अंक से लाभान्वित होने वाले याचीगणों / अपीलकर्ता से ऑनलाइन प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने हेतु सचिव परिषद द्वारा विज्ञप्ति जारी Reviewed by sankalp gupta on 7:06 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.