शिक्षा विभाग के निदेशालयों एवं कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों / कर्मचारियों / समूह 'ग' लिपिक आदि का मानव संपदा पोर्टल पर त्रुटिरहित अपडेटेड डाटा होने संबंधी प्रमाण पत्र दिए जाने हेतु आदेश जारी
शिक्षा विभाग के निदेशालयों एवं कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों / कर्मचारियों / समूह 'ग' लिपिक आदि का मानव संपदा पोर्टल पर त्रुटिरहित अपडेटेड डाटा होने संबंधी प्रमाण पत्र दिए जाने हेतु आदेश जारी।
मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से आगामी सत्र में स्थानांतरण किए जाने की प्रक्रिया को संभव बनाने के लिए आवश्यक है कि पोर्टल पर समस्त कर्मियों का
1️⃣ सर्विस जॉइनिंग तिथि
2️⃣ सेवाकाल में तैनाती के समस्त कार्यालयों के सापेक्ष रिलीविंग एवं जॉइनिंग
3️⃣ उनका कैडर इत्यादि सही होना अत्यंत आवश्यक है।
कैडर के बारे में अनिवार्य रूप से ध्यान दें की जिन कर्मियों का मानव संपदा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन माध्यमिक शिक्षा विभाग के सर्वर के माध्यम से हुआ था उन सभी का कैडर एजुकेशनल सर्विसेज मैप था जिससे सही कराने की जरूरत है। वर्तमान में एनआईसी द्वारा समस्त कैडर मैप कर दिए गए हैं सभी कर्मियों को उपयुक्त कैडर का चयन किया जाना है।
तदोपरांत समस्त कर्मियों के उक्त समस्त डेटा की सत्यता का प्रमाण पत्र अपर शिक्षा निदेशक बेसिक प्रयागराज को उपलब्ध कराया जाना है, जिन के माध्यम से महानिदेशक कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के निदेशालयों एवं कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों / कर्मचारियों / समूह 'ग' लिपिक आदि का मानव संपदा पोर्टल पर त्रुटिरहित अपडेटेड डाटा होने संबंधी प्रमाण पत्र दिए जाने हेतु आदेश जारी
Reviewed by sankalp gupta
on
4:01 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment