शिक्षक संकुल बैठकों के गुणवत्तापूर्ण संचालन हेतु ₹250/- प्रति माह (कुल 9 माह हेतु) प्रति शिक्षक संकुल की दर से जनपदों को धनराशि की लिमिट जारी
शिक्षक संकुलों को बैठकों के लिए ₹2250 मिलेंगे
शिक्षक संकुल की बैठक के लिए शासन से नौ माह के लिए धनराशि जारी की गई है। न्याय पंचायतों में 5 – 5 शिक्षक संकुल बनाए गए हैं। जिनकी बैठक प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को की जाती है। जिसमें शिक्षक संकुल के माध्यम से विद्यालय को निपुण बनाए जाने के लिए पांच पॉइंट टूल किट पर कार्य करने के लिए कहा गया है। जिससे विद्यालय में टीम बिल्डिंग गतिविधियों का कार्यान्वित किया जा सके। शिक्षक संकुल के रूप में चयनित शिक्षकों के विद्यालयों में 250 रुपये प्रति शिक्षक संकुल की दर से विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में धनराशि भेजी गई है।
शिक्षक संकुल बैठकों के गुणवत्तापूर्ण संचालन हेतु ₹250/- प्रति माह (कुल 9 माह हेतु) प्रति शिक्षक संकुल की दर से जनपदों को धनराशि की लिमिट जारी
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें , जो कि न्याय पंचायत स्तर पर गठित शिक्षक संकुल द्वारा शिक्षकों की मासिक बैठक के आयोजन हेतु धनराशि प्रेषण के संबंध में है। उक्त पत्र ईमेल के द्वारा पूर्व में प्रेषित किया जा चुका है।
उक्त के सम्बंध में निर्देशित किया जाता है कि शिक्षक संकुल बैठकों के गुणवत्तापूर्ण संचालन हेतु रु० 250/- प्रति माह (कुल 9 माह हेतु) प्रति शिक्षक संकुल की दर से जनपदों को धनराशि की लिमिट जारी की जा चुकी है।
अतः जनपदों को प्रेषित धनराशि अविलम्ब संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में हस्तांतरित की जाये तथा तत्सम्बन्धी संलग्न निर्देशों का समयबद्ध एवं कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
No comments:
Post a Comment