प्री-प्राइमरी शिक्षा के अन्तर्गत Mother Orientation-यू-ट्यूब सेशन का हुआ आयोजन
बालवाटिकाओं में मां बनीं बच्चों की पहली शिक्षक, मदर ओरिएंटेशन कार्यक्रम को गति देने के लिए प्रदेशस्तरीय आनलाइन सत्र हुआ आयोजित
लखनऊः बालवाटिका शिक्षा को परिवार, विशेषकर मां की सक्रिय भूमिका से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है। मंगलवार को मदर ओरिएंटेशन कार्यक्रम को गति देने के लिए प्रदेशस्तरीय आनलाइन सत्र आयोजित हुआ। इसमें नोडल एसआरजी, शिक्षक संकुल, प्रधानाध्यापक, बालवाटिका नोडल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि शामिल हुईं।
सत्र का मुख्य संदेश था कि बच्चे की शुरुआती सीख की नींव घर से और मां की आवाज से पड़ती है। इसी उद्देश्य से परिषदीय विद्यालयों से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष के बच्चों की भाषा-विकास, व घर आधारित गतिविधियों में परिवार की भागीदारी बढ़ाई जा रही है।
🔴 यूट्यूब लिंक
राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-भी-प्राइमरी / Mother Orientation You Tube Session/2187/2025-26 दिनांक 27-06-2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा प्री-प्राइमरी शिक्षा के अन्तर्गत को लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों/ बालवाटिका में Mother Orientation कार्यक्रम का आयोजन माह जुलाई, 2025 से मार्च, 2026 तक प्रतिमाह किये जाने हेतु निर्देश प्रेषित किये गये है।
उक्त संदर्भ में माह दिसम्बर, 2025 में आयोजित होने वाले Mother Orientation कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण एवं उन्मुखीकरण हेतु यू-ट्यूब सेशन दिनांक 02 दिसम्बर, 2025 को 12:00 pm बजे निर्धारित किया गया है। उक्त यू ट्यूब सेशन में नोडल एसआरजी, नोडल शिक्षक संकुल, प्रधानाध्यापक, नोडल अध्यापक प्री-प्राइमरी, ईसीसीई एजुकेटर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सुपरवाइजर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जायेगा।
आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त यू-ट्यूब सेशन में निर्धारित समय एवं तिथि पर आप स्वयं एवं समस्त हितधारकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करें। इस हेतु अपने स्तर से सर्व सम्बन्धित को सूचित करने का कष्ट करें।
प्री-प्राइमरी शिक्षा के अन्तर्गत Mother Orientation-यू-ट्यूब सेशन का हुआ आयोजन
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:35 AM
Rating:
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:35 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment