मोअल्लिम वाले अक्तूबर में बन जाएंगे शिक्षक : शासनादेश जारी, 4280 पदों पर होगी भर्ती


लखनऊ। मोअल्लिम-ए-उर्दू, डिप्लोमा इन टीचिंग और टीईटी पास करने वालों को 31 अक्तूबर तक शिक्षक बना दिया जाएगा। इनके लिए 4280 उर्दू भाषा सहायक अध्यापक के पद आरक्षित करते हुए भर्ती प्रक्रिया की अनुमति दे दी गई है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने इस संबंध में मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया।
बेसिक शिक्षा परिषद ने 11 अगस्त 1997 से पूर्व मोअल्लिम-ए-उर्दू और डिप्लोमा इन टीचिंग करने वालों को टीईटी पास करने के बाद उर्दू भाषा सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती के लिए अनुमति मांगी थी। प्रमुख सचिव ने इसकी अनुमति दे दी है। इसके लिए जिलेवार पदों का अनुमोदन किया गया है। इनकी भर्ती शुरू करने के लिए बाद में विधिवत आदेश जारी किया जाएगा। इसमें भर्ती प्रक्रिया के बारे में स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा।
  • कहां कितने पद
हाथरस, मथुरा, फीरोजाबाद, एटा, कांशीरामनगर, जेपी नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, बागपत, गौतमबुद्धनगर, प्रबुद्ध नगर, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, लखीमपुर खीरी, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, झांसी, ललितपुर, जालौन, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, संतरविदास नगर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, श्रावस्ती, चित्रकूट, बांदा, महोबा, बलरामपुर और हमीरपुर में 33-33, आगरा, मैनपुरी, कानपुर नगर व इटावा में 38-38, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, पंचशीलनगर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, लखनऊ, सीतापुर, इलाहाबाद, आजमगढ़, देवरिया, संतकबीर नगर, बाराबंकी, गोंडा व बहराइच में 107-107, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, संभल व रामपुर में 108-108 तथा अलीगढ़ में 109 पद हैं।
(साभार-अमर उजाला)

मोअल्लिम वाले अक्तूबर में बन जाएंगे शिक्षक : शासनादेश जारी, 4280 पदों पर होगी भर्ती Reviewed by Brijesh Shrivastava on 4:19 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.