टीईटी मेरिट से शिक्षक भर्ती पर मंथन शुरू


लखनऊ । टीईटी मेरिट के आधार पर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती संबंधी हाईकोर्ट के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने मंथन शुरू कर दिया है। सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा के साथ इलाहाबाद में बैठक की। हाईकोर्ट के 75 पेज के आदेश को बारीकी से पढ़ने के बाद तय किया गया कि इस संबंध में न्याय विभाग से राय लेने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा कहते हैं कि हाईकोर्ट के आदेश का अध्ययन किया जा रहा है। इसलिए अभी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है।
.
उधर, यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक कैसरबाग स्थित बारादरी पार्क में हुई। इसमें मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गणेश शंकर दीक्षित, महामंत्री राकेश यादव और उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ने हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की है।

खबर साभार : अमर उजाला


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
टीईटी मेरिट से शिक्षक भर्ती पर मंथन शुरू Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:41 AM Rating: 5

5 comments:

Anonymous said...

आदणींय अखिलेश भईया पहले टी ई टी मे हुईँ धाधली का निपटारा हो जाय उसके बाद ही भतो' प्रकॄिया आगे प्रारंभ कराईयेगा।

Anonymous said...

सरकार TET का अच्छा उपयोग कर रही है सरकार का खजाना भरने मे आगे है बेरोजगार और बेकार होते जा रहे है ...

Anonymous said...

YE GOVT. kuchh nahi kar paaayegi.

Anonymous said...

Hamare vichar s hc ka aades sa samman svikar kr lena chahiye..sarkar ka samman esi me h.......

Anonymous said...

govt apne liye kabbra khod rahi hai appointments ko late karke

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.