यूपी के शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार







                       


  • राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजे जाएंगे 30 अध्यापक
  • प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के 19 व
  • माध्यमिक विद्यालयों के 11 शिक्षक चयनित
  • 5 सितंबर को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
शिक्षक दिवस के मौके पर पांच सितंबर को सूबे के 30 अध्यापक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजे जाएंगे। केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2013 से अलंकृत किए जाने वाले अध्यापकों के नाम घोषित कर दिए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के 19 और माध्यमिक विद्यालयों के 11 अध्यापक शामिल हैं। इन अध्यापकों को शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सम्मानित करेंगे। सम्मानित होने वाले प्रत्येक शिक्षक को प्रशस्ति पत्र, रजत पदक और 25 हजार रुपये दिए जाएंगे।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों में चित्रकूट के उच्च प्राथमिक विद्यालय संग्रामपुर के प्रधानाध्यापक बैजनाथ प्रजापति, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर, छजपुर के प्रधानाध्यापक ब्रजपाल सिंह, मीरजापुर के जूनियर हाईस्कूल, नुआंव राजगढ़ के प्रधानाध्यापक भागवत सिंह, इटावा के जूनियर हाईस्कूल प्रतापनेर, राजा का बाग, बढ़पुरा के प्रधानाध्यापक शिव कुमार राजपूत, जौनपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर सोएरी, जलालपुर के प्रधानाध्यापक मोहम्मद असलम, बरेली के जूनियर हाईस्कूल कंधरपुर क्यारा के सहायक अध्यापक मानवेंद्र मोहन, जौनपुर के सिकरारा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के प्रधानाध्यापक लल्लन उपाध्याय, पीलीभीत के जूनियर हाईस्कूल दौलापुर के प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र शर्मा, फिरोजाबाद के जूनियर हाईस्कूल नगला दानी के प्रधानाध्यापक गंभीर सिंह यादव, सोनभद्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पराही, राबर्ट्सगंज के प्रधानाध्यापक रमाकांत, संत कबीर नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलीलाबाद के प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश, बरेली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेमौर भोजीपुरा के प्रधानाध्यापक गोपाल स्वरूप, फैजाबाद के चंद्र बली सिंह इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक डॉ.शिव बख्श सिंह, चित्रकूट के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुरा, मानिकपुर की प्रधानाध्यापक रुकैया खातून, मीरजापुर के राजगढ़ ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दरहिया के सहायक अध्यापक बालकिशुन दीक्षित, उन्नाव के जूनियर हाईस्कूल थाना उन्नाव के सहायक अध्यापक साहब लाल, मऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद गोहना-प्रथम के प्रधानाध्यापक राम सुख राम शामिल हैं। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के विशिष्ट श्रेणी के शिक्षकों में वाराणसी के उच्च प्राथमिक स्कूल नरपतपुर, चिरईगांव की अध्यापिका स्मिता सिंह और बस्ती के कृषक लघु माध्यमिक विद्यालय जिनवन के सहायक अध्यापक हरीश चंद्र शुक्ला को भी सम्मानित किया जाएगा।1माध्यमिक विद्यालय के जो अध्यापक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किये जाएंगे उनमें सहारनपुर के यमुना खादर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नथी राम कंबोज, मीरजापुर के सरदार पटेल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ.जीउत राम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़, फरुखाबाद की प्रधानाचार्य मीना यादव, सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज कासगंज के प्रधानाचार्य डॉ.प्रदीप कुमार शास्त्री, धर्म इंटर कॉलेज नई सड़क, वाराणसी के प्रवक्ता डॉ.भानु शंकर सिंह, प्रयाग दत्त पाठक इंटर कॉलेज बहराइच के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश त्रिपाठी, आरआरबीएन इंटर कॉलेज भगवंत नगर, उन्नाव के अध्यापक रमेश सिंह, श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा, इलाहाबाद के प्रधानाचार्य शशिकांत मिश्र, जनता आदर्श इंटर कॉलेज गौरा बाजार, सिद्धार्थनगर के सहायक अध्यापक साहबुल्लाह शामिल हैं। संस्कृत शिक्षकों की श्रेणी में संस्कृत माध्यमिक विद्यालय विष्णुपुर, कप्तानगंज, बस्ती के सहायक अध्यापक मुन्नी लाल मिश्र और श्री राजगोपाल संस्कृत महाविद्यालय अयोध्या, फैजाबाद के प्रवक्ता नारायण झा को सम्मानित किया जाएगा। 
खबर साभार : दैनिक जागरण 


                          मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जारी की देश भर के शिक्षकों की सूची

लखनऊ (डीएनएन)। मानव संसाध विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2013 के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। एमएचआरडी की वेबसाइट पर जारी सूची में उत्तर प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक व केंद्रीय  विद्यालय  मिलाकर कुल 34 शिक्षकों के नाम शामिल हैं। इस बार लखनऊ से केंद्रीय विद्यालय  कैंट की प्राइमरी टीचर अंजू अरोड़ा का नाम राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह सभी पुररस्कार 5 सितंबर-2014 को दिल्ली में दिए जाने की तैयारी है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

माध्यमिक विद्यालयों के चुने गए शिक्षक

केंद्रीय विालय गुलाम गौस मार्ग झांसी की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा, केंद्रीय विद्यालय  मुरादाबाद रेलवे हाथरस कॉलोनी की टीजीटी (गणित) की शिक्षिका स्वर्ण लता शर्मा, स्पेशल कैटेगिरी में केंद्रीय विद्यालय  मुगलसराय-जिला चंदौली के पीजीटी (जॉग्रफी) के शिक्षक सुरेंद्र पंडित, शिव बख्श सिंह-स.अध्यापक श्रीचंद्रबाली सिंह इं.का.रामपुर हलवारा-फिरोजाबाद, नाथीराम कम्बुज-प्रिंसिपल यमुना खदर इं.का.सहारनपुर, जीतू राम-प्रवक्ता सरदार पटेल इं.का.चुनार मिर्जापुर, मीना यादव-हेडमास्टर जीआईसी फतेहपुर, प्रदीप कु.शास्त्री प्रिंसिपल सुमंत कु.महेश्वरी इं.का. नादरीगेट कासगंज, डा.भानू शंकर सिंह-प्रवक्ता सनातन धर्म इं.का. नई सड़क वाराणसी, ओम प्रकाश त्रिपाठी-प्रिंसिपल प्रयाग दत्त पाठक इं.का.बहराइच, रमेश सिंह टीचर-आरआरबीएन इं.का.भगवंत नगर उन्नाव, शशी कांत मिश्र-प्रिंसिपल ईश्वर छेदीलाल इं.का. जसरा-इलाहाबाद, सहाबुल्लाह-स.अध्यापक जनता इं.का.सिद्घार्थ नगर।

संस्कृत शिक्षकों में मुन्नी लाल मिश्र-स.अध्यापक(आधुनिक) संस्कृत मा.वि.विष्णुपुर बस्ती। नारायण झा-स.प्रवक्ता राजगोपाल संस्कृत महाविालय, फैजाबाद।

बेसिक विद्यालयों  के चुने गए शिक्षक

बैजनाथ बाजपेई-हेडमास्टर उच्च प्राथमिक विालय संग्रामपुर-चित्रकूट, बृजपाल सिंह-हेडमास्टर पूर्व माध्यमिक विालय राजपुर मुजफ्फरनगर, भगवती सिंह-हेडमास्टर जूनियर हाईस्कूल मिर्जापुर, शिव कुमार राजपूत-हेडमास्टर जूनियर हाईस्कूल प्रतापनगर-इटावा, मो.असलम-हेडमास्टर पूर्व मा.वि.रामपुर सोइरी, जौनपुर, मनवेंद्र मोहन-सहायक अध्यापक जूनियर हाईस्कूल खंडहरपुर क्यारा-बरेली, लल्लन उपाध्याय-हेडमास्टर प्राथमिक विालय ताहिरपुर-जौनपुर, सुरेश चंद्र शर्मा-हेड मास्टर जूनियर हाईस्कूल दौलापुर-पीलीभीत, गंभीर सिंह यादव-हेडमास्टर जूनियर हाईस्कूल नगला दानी- फिरोजाबाद, रमाकांत-हेडमास्टर पूर्व मा.वि.पाराही-सोनभद्र, चंद्रप्रकाश-हेडमास्टर-पूर्व मा.वि.पाराही-संतकबीर नगर, गोपाल स्वरूप-हेडमास्टर-पूर्व मा.वि.मेमौर-बरेली, रुकैया खातून-हेडमास्टर पूर्व.मा.वि.रायपुर-चित्रकूट, बालकिशून दीक्षित-स.अध्यापक पूर्व मा.वि.दरहिया-मिर्जापुर, साहब लाल-स.अध्यापक जूनियर हाईस्कूल-उन्नाव, रामसुख राम-हेडमास्टर अपर प्रा.वि.मोहम्मदाबाद मऊ।

विशेष कैटेगिरी (प्राइमरी)

स्मिता सिंह-प्राइमरी टीचर पूर्व मा.वि.चिरईगांव-वाराणसी, हर्ष चंद्रा शुक्ल-सहायक अध्यापक-कृषक लघु मा.वि.बस्ती।


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
यूपी के शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 5:30 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.