UPTET यूपीटीईटी 2017 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, प्रक्रिया 13 सितंबर तक और इम्तिहान 15 अक्टूबर को होगा


इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन शुक्रवार दोपहर बाद से शुरू हो गया है। यह प्रक्रिया 13 सितंबर तक चलेगी। इसका इम्तिहान 15 अक्टूबर को कराया जाएगा। इस बार रिकॉर्ड आवेदन होने के आसार हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए डीएलएड यानी पूर्व बीटीसी करने वालों के साथ ही बीएड और दूरस्थ बीटीसी करने वाले दावेदारी कर रहे हैं।


 इस बार की टीईटी बेहद अहम हैं, क्योंकि शीर्ष कोर्ट ने प्राथमिक स्कूलों में शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद समायोजन 25 जुलाई को रद कर दिया है। शिक्षामित्रों को शिक्षक बनने के लिए अब यह परीक्षा उत्तीर्ण करनी है। यूपी टीईटी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन शुक्रवार दोपहर बाद से शुरू हुआ। अभ्यर्थी ई-चालान से आवेदन शुल्क 26 अगस्त से जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख आठ सितंबर को शाम छह बजे तक है, वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर रखी गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर की शाम छह बजे तक पूरा सकेंगे। इसी तरह से 15 सितंबर को दोपहर बाद से 19 सितंबर को शाम छह बजे तक ऑनलाइन आवेदन में त्रुटियां दुरुस्त कर सकेंगे। 



★ फॉर्म भरने से पहले क्लिक करे इसे पढ़ लें
■ UPTET 2017 उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में मार्गदर्शी सिद्धांत और सहायता हेतु दिशा निर्देश : करें डाउनलोड

★ क्लिक करके आवेदन करें यहां जाकर
■ UPTET 2017 : यूपीटीईटी आवेदन पत्र भरने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करें :  फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करके जाएं



सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र की शैक्षिक अर्हता, आवेदन शुल्क, पाठ्यक्रम संरचना, परीक्षा अवधि व स्वरूप और अन्य शर्ते सहित विस्तृत दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी एनआइसी की ओर से बनी वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। इसी वेबसाइट पर पंजीकरण फार्म, आवेदन शुल्क जमा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का लिंक व ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध है।


UPTET यूपीटीईटी 2017 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, प्रक्रिया 13 सितंबर तक और इम्तिहान 15 अक्टूबर को होगा Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 7:16 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.