नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए मांगे आवेदन, जाने पूरी डिटेल

नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए मांगे आवेदन, जाने पूरी डिटेल


प्रयागराज : जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा छह में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश के लिए अभिभावक ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर तय की गई है। प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल 21 को होगी। 



जवाहर नवोदय प्रवेश समिति की सूचना में कहा गया कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए आवेदक को वर्तमान शैक्षिक सत्र 2020-21 में जिले के किसी भी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांच में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदक की जन्मतिथि एक मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के बीच होना चाहिए जन्मतिथि की गणना में दोनों तिथियां शामिल हैं।


आवश्यक दस्तावेज : कक्षा छह में ऑनलाइन आवेदन प्रमाणपत्र जो कि आवेदन एवं अभिभावक के हस्ताक्षर सहित अध्ययनरत विद्यालय के संस्था प्रधान से प्रमाणित होना चाहिए। साथ ही आवेदक की फोटो, आवेदक के हस्ताक्षर, अभिभावक के हस्ताक्षर को भी अपलोड करना होगा।
नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए मांगे आवेदन, जाने पूरी डिटेल Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:28 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.