सत्र 2024–25 हेतु नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि फिर बढ़कर 31 अगस्त हुई

नवोदय विद्यालय एडमिशन 2024 (Navodaya Vidyalaya Admission 2024 in hindi) - नवोदय विद्यालय एडमिशन 2024 (Navodaya Vidyalaya Admission 2024 in hindi) लेटेस्ट अपडेट के अनुसार नवोदय विद्यालय समिति द्वारा नवोदय कक्षा 6 प्रवेश के लिए जारी आवेदन पत्र को भरने की अंतिम तिथि को एक बार फिर से विस्तारित कर दिया गया है। नई तिथि के अनुसार इच्छुक छात्र अब 31 अगस्त तक नवोदय विद्यालय कक्षा 6 रजिस्ट्रेशन 2024-25 (Navodaya Vidyalaya Class 6 Registration 2024-25 in hindi) कर सकते हैं। पंजीकृत उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन करने के लिए सुधार विंडो ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के दो दिन बाद तक खुली रहेगी।

🆕 अपडेट

16 अगस्त 2023
The last date for submission of online application forms for JNVST-2024 has been further extended up to 25.08.2023. 

जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 25 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इस संदर्भ में नवोदय विद्यालय समिति स्कूल शिक्षा एव साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा निर्देश जारी किया गया है।

The correction window for making modifications in online application forms by registered candidates in the fields GENDER (MALE/FEMALE), CATEGORY (GENERAL/OBC/SC/ST), AREA (RURAL/URBAN), DISABILITY and MEDIUM OF EXAMINATION will remain open for two days after the last date of submission of online applications.

🆕 update 




NOTIFICATION FOR EXTENSION OF LAST DATE TO SUBMIT ONLINE APPLICATIONS FOR CLASS VI JNVST 2024 

नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाकर 17 अगस्त हुई



सत्र 2024–25 हेतु नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि फिर बढ़कर 31 अगस्त हुई Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 10:15 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.