परिषदीय विद्यालयों के बन्द होने की अवधि में फरवरी माह तक का खाद्य सुरक्षा भत्ता एवं राशन दिए जाने सम्बन्धी आदेश जारी

परिषदीय विद्यालयों के बन्द होने की अवधि में फरवरी माह तक का खाद्य सुरक्षा भत्ता एवं राशन दिए जाने सम्बन्धी आदेश जारी

यूपी सरकार का फैसला : एक करोड़ 80 लाख विद्यार्थियों के खातों में जारी की एमडीएम की राशि

🔵 प्राथमिक विद्यालय
◆ राशन - 13.800 किग्रा0
◆ परिवर्तन लागत - 685₹

🔵 उच्च प्राथमिक विद्यालय
◆ राशन - 18.600 किग्रा0
◆ परिवर्तन लागत - 923₹


परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूल के छात्रों के लिए 923 व प्राथमिक के लिए 685 रुपए मिड-डे-मील भत्ता जारी

होली पर मिला परिषदीय बच्चों को तोहफा, मिड डे-मील का अवशेष भत्ता जारी

प्रदेश सरकार ने परिषटीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को होली का तोहफा दिया है। इसके तहत लाकडाउन अवधि में बंद रहे सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों का सितंबर से फरवरी तक की अवधि का मिड ड मील भत्ता त्योहार पर जारी कर दिया गया। इसमें कक्षा छठवीं से आठवीं तक क विद्यार्थियों का 923 रुपये और कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को 685 रुपये दिए जाएंगे। 

बेसिक शिक्षा विभाग की विशेष सचिव डा. काजल ने यह आदेश जारी किया, जिसका लाभ जिले के 2800 विद्यालयों के दो लाख 34 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को मिलेगा। आदेश के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को एक सितंबर 2020 से नौ फरवरी 2021 तक का 124 दिन का भत्ता दिया जाएगा। वहीं प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को एक सितंबर 2020 से 28 फरवरी तक का 138 दिन का भत्ता दिया जाएगा। 

बता दें कि कक्षा छठवीं से आठवीं तक विद्यालय 10 फरवरी से जबकि कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यालय एक मार्च से आफलाइन पढ़ाई के लिए खोले गए थे। विद्यार्थियों को सिर्फ मिड डे मील का भत्ता ही नहीं, कांटदार के माध्यम से अनाज भी उपलब्ध कराया जाएगा। मार्च से 31 अगस्त 2020 तक दो चरणों में 76 व 49 दिनों का मिड ड मील भत्ता व अनाज सरकार दो चरणों में उपलब्ध करा चुकी है।


लॉकडाउन की अवधि में बंद चल रहे सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए सितम्बर से फरवरी तक का मिड डे मील भत्ता जारी कर दिया गया है। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 923 रुपए और कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को 685 रुपए दिया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की विशेष सचिव डा काजल ने आदेश जारी कर दिया है। 1.80 करोड़ विद्यार्थियों को इससे लाभ मिलेगा।

जूनियर स्कूल के बच्चों को 124 दिन का भत्ता (एक सितम्बर, 2020 से नौ फरवरी, 2021 तक) दिया जाएगा। वहीं प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों को 138 दिन का भत्ता (एक सितम्बर, 2020 से 28 फरवरी) दिया जा रहा है। कक्षा छह से आठ तक के स्कूल 10 फरवरी और कक्षा एक से पांच तक के स्कूल एक मार्च से खोल दिए गए हैं। उस समय भत्ते पर रोक लगाते हुए उस धनराशि का इस्तेमाल मिड डे मील बनाने के लिए किया गया था। अब राज्य सरकार ने बचे हुए महीनों का भत्ता जारी कर दिया है।

इसके अलावा अनाज भी कोटेदार के मार्फत दिया जाएगा। इससे पहले सरकार मार्च से 31 अगस्त, 2020 तक दो चरणों में 76 व 49 दिनों का मिड डे मील भत्ता व अनाज दो चरणों में दे चुकी है। अनाज के लिए प्राधिकार पत्र अभिभावकों को दिया जाएगा जिससे वह कोटेदार से राशन ले सकेगा। वहीं धनराशि बच्चों के खाते में दिया जाएगा।

सरकार ने लॉकडाउन अवधि और गर्मी की छुट्टियों के मिड डे मील का राशन व परिवर्तन लागत की धनराशि बच्चों के खाते में देने का फैसला किया था।


■ इतना मिलेगा राशन-
★ जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को- 12.40 किलो चावल, 6.20 किलो गेहूं
★ प्राइमरी स्कूल के बच्चों को - 9.20 किलो चावल, 4.60 किलो गेहूं


● प्रदेश के स्कूलों में हैं 18019846 विद्यार्थी
● प्राइमरी स्कूलों में हैं 1,23,14 652
● जूनियर स्कूल में- 57,05194


■ अभी तक विद्यार्थियों को मिल चुका है इतना-
पहले चरण में-
◆ 24 मार्च से 30 जून तक 76 दिनों के लिए
प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी को 374 रुपए
उच्च प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी को 561 रुपए

■ दूसरे चरण में-
◆एक जुलाई से 31 अगस्त तक 49 दिन के लिए
● प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी को 243.50 रुपए
● उच्च प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी को 365 रुपए






Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
परिषदीय विद्यालयों के बन्द होने की अवधि में फरवरी माह तक का खाद्य सुरक्षा भत्ता एवं राशन दिए जाने सम्बन्धी आदेश जारी Reviewed by sankalp gupta on 4:42 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.