जिलेवार आंकड़ा तैयार, किताबों से दोस्ती करेंगी सूबे की 1.54 लाख किशोरियां

किताबों से दोस्ती करेंगी सूबे की 1.54 लाख किशोरियां


प्रयागराज :  स्कूल न जाने वाली 11 से 14 साल की किशोरियां अब किताबों से दोस्ती करेंगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसी लड़कियों की मैपिंग कराने के बाद जिलेवार आंकड़ा तैयार किया है। इनमें से किसी ने पहली तो किसी ने पांचवीं के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया तो किसी ने कभी स्कूल का मुंह ही नहीं देखा। अब कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव का आयोजन कर इन बालिकाओं को स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से सभी 75. जिलों में स्कूल न जाने वाली किशोरियों की मैपिंग की है। प्रदेश में कुल 154524 बालिकाएं ऐसी मिलीं कराएं।

जो स्कूल नहीं जाती। समग्र शिक्षा अभियान के अपर परियोजना निदेशक रोहित त्रिपाठी ने 19 मई को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि वे जिला कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क करते हुए विकास खंडवार ऐसी बालिकाओं की सूची प्राप्त कर उसे 25 मई तक पोर्टल पर अपलोड कराएं।

आगरा में सर्वाधिक 12946, प्रयागराज में 2341 बालिकाएं

स्कूल न जाने वाली बालिकाओं के लिहाज से आगरा जिले की रिपोर्ट सबसे चिंताजनक है। आगरा में 11 से 14 आयु की सर्वाधिक 12946 बालिकाएं स्कूल नहीं जाती। दूसरे नंबर पर बहराइच में 7534 और तीसरे स्थान पर बरेली में 7508 किशोरियां स्कूल नहीं जातीं। प्रयागराज में 2341, फतेहपुर 2670, प्रतापगढ़ 1905 व कौशाम्बी में 1983 लड़कियां चिह्नित की गई हैं।

स्कूलों में छुट्टियां हो गई हैं। 15 जून के बाद कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव के जरिए बालिकाओं को प्रवेश दिलाएंगे। - प्रवीण कुमार तिवारी, बीएसए
जिलेवार आंकड़ा तैयार, किताबों से दोस्ती करेंगी सूबे की 1.54 लाख किशोरियां Reviewed by ★★ on 7:18 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.