शिक्षा मित्रों को ई पेमेंट के लिए मांगा ब्यौरा
लखनऊ । शिक्षकों को दिए जाने वाले मानदेय की तरह शिक्षा मित्रों का
मानदेय भी ई-पेमेंट के माध्यम से सीधे उनके खाते में देने की तैयारियां
शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए जिलेवार शिक्षा मित्रों के नाम, खाता संख्या,
बैंक का ब्रांच कोड, पता व मोबाइल नंबर मांग लिया गया है। जिलों से एकत्र
होने वाली सूचना बेसिक शिक्षा निदेशालय शासन को उपलब्ध कराएगा।
शिक्षा
मित्रों का मानदेय सीधे उनके खाते में देने की मांग काफी समय से चल रही
है। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने इस संबंध में शासन
को प्रस्ताव भेजा था।
(स्रोत-अमर उजाला)
शिक्षा मित्रों को ई पेमेंट के लिए मांगा ब्यौरा
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:44 AM
Rating:
2 comments:
Bahut achchi bat hai
Bahut achchi bat hai
Post a Comment