एच०आर०ए० की अनुमन्यता हेतु नगरों की श्रेणी में संशोधन किए जाने के संबंध में आदेश

  • कर्मचारी लंबे अरसे से कर थे एचआरए बढ़ाने की मांग
  • रूपए 8400 का औसतन फायदा होगा सालाना
  • झांसी को बी-2 श्रेणी में शामिल किया जाएगा
  • अवर्गीकृत दायरे में आने वाले 15 जिला मुख्यालय के कर्मचारियों को ‘सी’ श्रेणी में वर्गीकृत किया जाएगा




लखनऊ। प्रदेश के कर्मचारी काफी समय से मकान किराया भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। वित्त विभाग ने इसके लिए मकान किराया भत्ते की अनुमन्यता श्रेणी में जिलों की श्रेणी अपग्रेड करने का रास्ता निकाला।

झांसी को बी-2 श्रेणी में शामिल करने से वहां पूरे जिले में कार्यरत कर्मचारियों का भत्ता बढ़ जाएगा। सभी कर्मचारी अब बी-2 श्रेणी का एचआरए पाएंगे। इसके अलावा भत्ते के अवर्गीकृत दायरे में आने वाले 15 जिला मुख्यालय के कर्मचारियों को ‘सी’ श्रेणी में वर्गीकृत करने से इन कर्मचारियों का भत्ता बढ़ने का रास्ता बन गया। इन जिला मुख्यालयों के आठ किमी के दायरे में स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को अब सी श्रेणी का भत्ता मिलेगा।

अवर्गीकृत से ‘सी’ श्रेणी में शामिल हुए जिले :-
  • चंदौली
  • भदोही
  • कानपुर देहात
  • बागपत
  • कौशांबी
  • महराजगंज
  • अमेठी
  • कुशीनगर
  • सोनभद्र
  • संतकबीरनगर
  • चित्रकूट
  • सिद्धार्थनगर
  • हमीरपुर
  • श्रावस्ती
  • अंबेडकरनगर

(खबर साभार : अमर उजाला)


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
एच०आर०ए० की अनुमन्यता हेतु नगरों की श्रेणी में संशोधन किए जाने के संबंध में आदेश Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:55 PM Rating: 5

3 comments:

Arun kumar said...

तो क्या इसका कोई फायदा बेसिक के शिक्षकों को भी मिलेगा?

Arun kumar said...

तो क्या इसका कोई फायदा बेसिक के शिक्षकों को भी मिलेगा?

Unknown said...

Brijesha ji isaka phayda besic ka nhi milega

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.