बीटीसी-2013 की अनंतिम चयन सूची की कटऑफ जारी
- बीटीसी की कटऑफ जारी
- 10 फरवरी से भरने होंगे विकल्प
- अनंतिम चयन सूची कार्ड गुरुवार से
- व्यक्तिगत रूप से किसी को सूचित नहीं किया जाएगा
- निर्धारित वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in
सचिव नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद ने बुधवार को देर रात बीटीसी-2013 की अनंतिम चयन सूची की कटऑफ जारी कर दी। कट ऑफ मेरिट के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थी अपना अनंतिम चयन सूची कार्ड निर्धारित वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर गुरुवार से देख सकेंगे।
इन अभ्यर्थियों को एनआईसी लखनऊ की ओर से विशेष कोड आवंटित किया है। सचिव नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव के मुताबिक अभ्यर्थियों को 10 फरवरी से 17 फरवरी शाम आठ बजे तक दस जनपदों में अपना विकल्प भरना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को संबंधित गृह जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से विकल्प भरने के लिए विशेष कोड प्राप्त करना होगा। अभ्यर्थियों को विशेष कोड लेने के लिए अपने अनंतिम चयन सूची कार्ड को लेकर स्वयं जाना होगा। विकल्प न देने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। विदित हो कि प्रदेश के डायट व निजी बीटीसी संस्थानों में लगभग 43 हजार सीटों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन मागे गए थे।
प्रदेश में बीटीसी की 41,450 सीटें हैं। इसमें डायटों में 10,450 तथा 620 निजी कॉलेजों में 31,000 सीटें हैं। इसमें से 39,750 सीटों के लिए कटऑफ जारी किया गया है। शेष बचने वाली सीटें अल्पसंख्यक कॉलेजों के कोटे की हैं। इस पर कॉलेज प्रबंधन सीधे प्रवेश देगा।
बीटीसी-2013 की अनंतिम चयन सूची की कटऑफ जारी
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:24 AM
Rating:
6 comments:
soochi card kaise nikale web nahi khul rahi hai kuch upay batao
kuch ans jarur dens
Jab tak download nahi karege tab tak kaise khulega.
hello. someone tell me that how to open/check merit list of btc ?
when i open website upbasiceduboard.gov.in then i click on BTC 2013 then how to do DISTRICT User Login ???
good news
Post a Comment