शिक्षकों के होंगे अंतरजनपदीय तबादले : बेसिक शिक्षा परिषद ने मंजूरी के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा

  • आनलाइन लिये जायेंगे तबादले के आवेदन पत्र
  • करीब 40 हजार शिक्षकिशक्षिकाएं होंगे लाभान्वित
इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं का अंतरजनपदीय तबादला शीघ्र होने वाला है। इसका प्रस्ताव सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने बनाकर शासन को मंजूरी के लिए भेज दिया है। शासन से मंजूरी मिलते ही परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकिशक्षिकाओं के तबादले शुरू हो जायेगे। इससे करीब 40 हजार शिक्षक/शिक्षिकाएं लाभान्वित होंगे। तबादले के लिए अभ्यर्थियों से आन लाइन आवेदन लिया जायेगा। संभावना है कि दीपावली के तुरन्त बाद से आनलाइन आवेदन तबादले के लिए लिया जायेगा।

बेसिक शिक्षा परिषद परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं के तबादले को लेकर गंभीर हो गया है। तबादले के लिए प्रारूप बनाकर उसको मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षक-शिक्षिकाओं के सैलरी डाटा को अपडेट भी कर रहा है जिससे कि तबादले के दौरान शिक्षक/शिक्षिकाओं को परेशानी न होने पाये। तबादले के लिए आवेदन आनलाइन अभ्यर्थियों से लिया जायेगा। जो 15 दिनों तक अभ्यर्थी आनलाइन कर सकेंगे और उसके बाद उनका तबादला हो जायेगा। तबादले के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं को एक हफ्ते में कार्यभार संभालना होगा।

उधर, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि शासन से तबादला नीति को मंजूरी मिलते ही तबादलों के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं से आनलाइन आवेदन लिया जायेगा।



उन्होंने कहा कि इसके लिए कम से कम तीन वर्ष तक एक जिले में शिक्षण कर चुके शिक्षक-शिक्षिकाएं ही आवेदन कर सकेंगे। सचिव ने बताया कि तबादले के दौरान सेना के जवानों के परिजन, विकलांग, विधवा और बीमार शिक्षक-शिक्षिकाओं को वरीयता दी जायेगी जिससे कि उनको परेशानी न होने पाये। उन्होंने बताया कि तबादले के सभी आवेदन पत्र आनलाइन लिये जायेंगे। कोई भी आवेदन पत्र आफ लाइन नहीं लिया जायेगा।
  • तबादले के लिए इन जिलों में होगी मारामारी 
इलाहाबाद। अंतरजनपदीय तबादले के लिए दर्जनभर जिलों में ज्यादा मारामारी होगी। उनमें गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, फैजाबाद, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर और गाजीपुर जिला है। जबकि शेष जिलों में तबादले के लिए कम आवेदन आने की संभावना है। ऐसे में इन जिलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं के तबादले के दौरान उनकी वहां की संख्या पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा जिससे कि शिक्षण कार्य प्रभावित न होने पाये।

खबर साभार :राष्ट्रीय सहारा


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
शिक्षकों के होंगे अंतरजनपदीय तबादले : बेसिक शिक्षा परिषद ने मंजूरी के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा Reviewed by Brijesh Shrivastava on 9:00 AM Rating: 5

5 comments:

Unknown said...

good news

Unknown said...

ummid hai.

Unknown said...

Jald transfer hone chahiye

Mohneesh Katiyar said...

Yaaaa

Trivendra Jain said...

Pahle mahilayo ke liye 1 saal tha na

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.