मिडडे-मील के मानदेय की दूसरी किश्त जारी : एक हफ्ते में विद्यालयों के खाते में धन पहुंचाने के निर्देश

  • इसी सप्ताह सभी स्कूलों के मिडडे मील खाते में पहुंच जाएगा रुपया 
  • कनवर्जन कास्ट एवं रसोइयों के मानदेय की करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये की दूसरी किश्त जारी
इलाहाबाद : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मिडडे-मील योजना का आर्थिक संकट दूर हो ही गया। सरकार ने कनवर्जन कास्ट एवं रसोइयों के मानदेय की करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये की दूसरी किश्त जारी कर दी है। ऐसे निर्देश हैं कि इसी हफ्ते सभी स्कूलों के मिडडे-मील खाते में धन पहुंच जाएगा।

केंद्र में नई सरकार गठन के बाद से मिडडे-मील योजना के भविष्य को लेकर असमंजस का माहौल था। बेसिक शिक्षा परिषद की मानें तो इसके पहले पैसा आया था, लेकिन वह अप्रैल तक ही सीमित था और बाद में जुलाई में आया धन मई के लिए था। नए शैक्षिक सत्र में मिडडे-मील उधार पर जैसे-तैसे चल रहा था। योजना के जिला समन्वयक राजीव त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र सरकार से योजना के कनवर्जन कास्ट साढ़े छह करोड़ एवं रसोइया मानदेय तीन करोड़ की दूसरी किश्त जारी हो गई है। वैसे यह धन अक्टूबर माह तक के लिए ही है, लेकिन आगे धन समय पर आ जाने का दावा किया गया है। त्रिपाठी ने बताया कि इलाहाबाद जनपद में प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों की तादात 3840 है। सभी स्कूलों में एक हफ्ते में ही खाते में धन पहुंच जाएगा। साथ ही योजना अब सुचारु रूप से चलती रहेगी।

खबर साभार : दैनिक जागरण



Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
मिडडे-मील के मानदेय की दूसरी किश्त जारी : एक हफ्ते में विद्यालयों के खाते में धन पहुंचाने के निर्देश Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:33 AM Rating: 5

1 comment:

Unknown said...

Badi khushi ki bat hai bhai apna to 63000/ ru. baki hai.lekin acc. main aajaye tb samjho?

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.