सातवें वेतन आयोग में शिक्षकों को 18770 नियत वेतन, छंटे वेतन आयोग में था 7300 रूपए
लखनऊ। सातवें वेतन को लेकर कैबिनेट द्वारा स्वीकार की गई
जी.पटनायक कमेटी की रिपोर्ट पर वित्त विभाग ने संकल्प आदेश जारी कर दिया
है। इसके आधार पर अब वित्त विभाग द्वारा शासनादेश जारी किया जाएगा।
जिसमें वेतनमानों का उल्लेख होगा।प्रमुख सचिव वित्त अनूप चंद्र पांडेय
द्वारा शुक्रवार को यह जारी किया गया है। संकल्प के सातवां वेतन पे
मैट्रिक्स के आधार पर तय होगा। शिक्षकों के लिए निर्धारित नियत वेतन 7300
रुपये के स्थान पर पहली जनवरी 2016 से 18,770 रुपये नियत वेतन होगा। सातवें
वेतन के संकल्प की खास बातें’ पहली जनवरी 2016 को पूर्व के वेतनमानों में
देय डीए को मूल वेतन में शामिल किए जाने के फलस्वरूप पहली जनवरी 2016 से
30 जून 2016 तक का कोई डीए नहीं दिया जाएगा। पहली जुलाई 2016 से दो फीसदी
डीए दिया जाएगा। ’ पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स में तीन फीसदी की एक समान
वार्षिक वेतन वृद्धि की दर तथा सभी के लिए समान रूप से वेतन वृद्धि की पहली
जुलाई की विद्यमान तिथि के स्थान पर संबंधित कर्मचारी को उसकी नियुक्ति,
प्रोन्नति और एसीपी के संबंध में पहली जनवरी या पहली जुलाई को वेतन वृद्धि
की जाएगी। ’ एसीपी का लाभ देने के लिए संतोषजनक सेवाओं के मानक के स्थान
पर बहुत अच्छा मानक तय किया जाएगा।’ राजकीय और सहायता प्राप्त शिक्षण व
प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों (यूजीसी, एआईसीटीई, आईसीएआर वेतनमान
वाले शिक्षकों को छोड़कर) के लिए लागू रही चयन वेतनमान और प्रोन्नति
वेतनमान की व्यवस्था सातवें वेतन में भी जारी रहेगी। ’ ऐसे राज्य कर्मचारी
व सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षणोत्तर
कर्मचारी जो प्रथम 16 साल की सेवा पूरी करने तक एसीपी या नियमित पदोन्नति
के निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं करते हैं, उन्हें आगे वार्षिक
वेतनवृद्धियां स्वीकृत नहीं की जाएंगी। ’ राज्य कर्मचारियों को पूर्व में
मिल रहे भत्ते व सुविधाएं जारी रहेंगी। ’ पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों
को पेंशन, ग्रेच्युटी, पेंसन राशिकरण, पारिवारिक पेंशन, महंगाई राहत तथा
अन्य सुविधाएं जैसे अतिरिक्त पेंशन, पारिवारिक पेंशन, एक्सग्रेसिया लमसम
कम्पनसेशन तथा स्थायी सेवक भत्ता आदि जो केंद्र के समान देय है, को पहली
जनवरी 2016 से केंद्र के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के समान दिया
जाएगा। ’ सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों तथा सहायता प्राप्त शिक्षण व
प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को
पुनरीक्षित पे मैट्रिक्स में वेतन व डीए पहली जनवरी 2017 (भुगतान पहली
फरवरी 2017 को देय) से नगद किया जाएगा। पहली जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016
तक का एरियर दो समान किस्तों में किया जाएगा।
सातवें वेतन आयोग में शिक्षकों को 18770 नियत वेतन, छंटे वेतन आयोग में था 7300 रूपए
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:33 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment