प्रदेश के 858 केन्द्रों पर आज होगी यूपीटीईटी - 2016 की परीक्षा, साढ़े सात लाख परीक्षार्थी आंकेंगे अपना ज्ञान
इलाहाबाद : सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य टीईटी-16 सोमवार को प्रदेश के 858 केन्द्रों पर होगा। उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 5,01,821 और 2,54,068 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से क्रमश: 6107 और 72 फार्म निरस्त हो गए हैं। इस लिहाज से कुल 7,49,710 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से सभी जिलों को रविवार की शाम तक पेपर-कॉपी भेज दिए गए थे। परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए हर सेंटर पर दो पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे जबकि हर तीन केन्द्र पर एक फ्लाइंग स्क्वायड का इंतजाम किया गया है।
प्रदेश के 858 केन्द्रों पर आज होगी यूपीटीईटी - 2016 की परीक्षा, साढ़े सात लाख परीक्षार्थी आंकेंगे अपना ज्ञान
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
6:34 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment