इस हफ्ते छपने जाएंगी किताबें, निशुल्क पाठ्यपुस्तकें सितम्बर से पहले बच्चों को नहीं मिलने वाली। पाठ्यपुस्तकों का टेण्डर इस हफ्ते खोला जाएगा
प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में दी जाने वाली निशुल्क पाठ्यपुस्तकें सितम्बर से पहले बच्चों को नहीं मिलने वाली। पाठ्यपुस्तकों का टेण्डर इस हफ्ते खोला जाएगा। बिड में सफल 13 प्रकाशकों की वित्तीय बिड खोलने के बाद किताबें छपने जाएंगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि वित्तीय बिड अभी तक खोली क्यों नहीं गई है, इसका जवाब देने से अधिकारी बच रहे हैं। यह हाल तब है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल खुलते ही बच्चों को किताब व यूनिफार्म देने के आदेश दिए हैं। विभाग के नए निदेशक सवेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह के मुताबिक अगले दो दिनों में टेण्डर खोलने की तैयारी है। इसके बाद किताबें छपने चली जाएंगी।
इस हफ्ते छपने जाएंगी किताबें, निशुल्क पाठ्यपुस्तकें सितम्बर से पहले बच्चों को नहीं मिलने वाली। पाठ्यपुस्तकों का टेण्डर इस हफ्ते खोला जाएगा
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
6:28 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment