ई-आफिस संचालन न करने पर बेसिक शिक्षा विभाग के 900 शिक्षाधिकारियों - कर्मचारियों का रुका वेतन

ई-आफिस संचालन न करने पर बेसिक शिक्षा विभाग के 900 शिक्षाधिकारियों - कर्मचारियों का रुका वेतन


लखनऊ: सरकार की प्राथमिकता के बावजूद सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा ई-आफिस पर काम न किए जाने को लेकर सख्ती शुरू हो गई है। लापरवाही इतनी है कि इस व्यवस्था का पालन तो दूर की बात बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों ने अब तक अपना लागिन तक नहीं किया है। अकेले बेसिक शिक्षा विभाग में ही अपर बेसिक शिक्षा निदेशक से लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और कर्मचारी तक ऐसे 900 लोग हैं। अब बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी को तत्काल ई-आफिस का क्रियान्वयन करने के आदेश दिए हैं और आदेश का पालन होने तक संबंधित का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।


जनता की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार सभी कार्यालयों में ई-आफिस के संचालन पर जोर दे रही है। लापरवाही की शिकायतों के बाद पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाही पर वेतन रोकने के निर्देश दिए थे। वहीं 14 जनवरी को मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इस व्यवस्था के क्रियान्वयन की समीक्षा में भी नाराजगी जताते हुए वेतन रोकने की चेतावनी दी थी। कहा था कि ई-आफिस को सभी जिलों में प्रभावी रूप से लागू किया जाना अनिवार्य है। शासन की सख्ती के बाद अब विभागों में इसका प्रभाव दिखना शुरू हो गया है।
ई-आफिस संचालन न करने पर बेसिक शिक्षा विभाग के 900 शिक्षाधिकारियों - कर्मचारियों का रुका वेतन Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:13 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.