डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, तीन तक करा सकेंगे पंजीकरण, 7 जुलाई तक लिए जाएंगे आवेदन
इलाहाबाद : बीटीसी का नया नाम डीएलएड यानी डिप्लोमा इन एलेमेंटरी एजुकेशन प्रशिक्षण 2016 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। पहले ही दिन करीब डेढ़ हजार अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण ऑनलाइन कराया है। शिक्षक बनने के इच्छुक वेबसाइट
http://upbasiceduboard.gov.in/ का उपयोग करें। इसके लिए तीन तक पंजीकरण और सात जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि आवेदन शुल्क 15 जून से पांच जुलाई तक जमा किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए 10 से 13 जुलाई की शाम 6 बजे तक अवसर मिलेगा। इसमें एक जुलाई 2016 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 वर्ष पूरे करने वाले अभ्यर्थी ही डीएलएड के लिए आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष और दिव्यांग अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। अभ्यर्थी किसी एक जिले या गृह जिले से आवेदन कर सकते हैं। उनका आवेदन सभी जिलों के लिए मान्य होगा। अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों से फीस 200 रुपये और अन्य अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये होगी।
दिव्यांग अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सचिव ने बताया कि प्रदेश के 63 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट की 10500 व 1422 निजी कॉलेजों की 71100 कुल 81600 सीटों पर दाखिला होना है। अल्पसंख्यक कालेजों को केवल 50 फीसद सीटें भरने की अनुमति
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:23 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment