स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए निजी स्कूल के साथ केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल भी अब कर सकेंगे आवेदन
नई दिल्ली : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की दौड़ में इस वर्ष निजी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय (केवी), नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल भी शामिल हो सकेंगे। सीबीएसई ने मानव संसाधन विकास मंत्रलय की संशोधित नीति से संबद्ध स्कूलों को अवगत कराते हुए 31 अक्टूबर तक आवेदन करने को कहा है।
स्कूलों में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने शैक्षणिक सत्र 2016-17 में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की शुरुआत की थी। उस दौरान इस पुरस्कार के लिए सिर्फ सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों को ही शामिल किया गया था। अब मंत्रलय ने पुरस्कार में शामिल होने के लिए अपनी नीति को संशोधित किया है।
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए निजी स्कूल के साथ केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल भी अब कर सकेंगे आवेदन
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1
on
10:17 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment