बीटीसी 2014 का अंतिम परिणाम कल, परीक्षा समिति की बैठक बुलाकर परिणाम शनिवार को होगा घोषित

बीटीसी 2014 के 44 हजार से अधिक प्रशिक्षुओं के अंतिम सेमेस्टर का परिणाम दो दिसम्बर को घोषित किया जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में कॉपियों का मूल्यांकन गुरुवार को पूरा हुआ। साथ ही नम्बर फी¨डग भी हो रही है जो कि शुक्रवार तक चलेगी।सचिव डॉ. सुत्ता सिंह का कहना है कि शुक्रवार को ही जांच होगी और शनिवार को परीक्षा समिति की बैठक बुलाकर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर पिछले 24 दिनों से धरना दे रहे प्रशिक्षुओं ने गुरुवार को हंगामा भी किया। गौरतलब है कि रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर प्रशिक्षु छह नवम्बर से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना है कि रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती से बाहर हो जाएंगे।

बीटीसी 2014 का अंतिम परिणाम कल, परीक्षा समिति की बैठक बुलाकर परिणाम शनिवार को होगा घोषित Reviewed by ★★ on 7:39 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.