टीईटी-2017 में 52,423 अभ्यर्थी सफल, परिणाम 8 मई तक वेबसाइट पर देख सकेंगे, 68500 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता भी साफ
टीईटी-2017 में 52,423 अभ्यर्थी सफल, परिणाम 8 मई तक वेबसाइट पर देख सकेंगे, 68500 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता भी साफ।
इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बुधवार को टीईटी 2017 का संशोधित रिजल्ट घोषित कर दिया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 4448 और अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो अब सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। संशोधित रिजल्ट आठ मई दोपहर तक वेबसाइट पर रहेगा, अभ्यर्थी इस दौरान उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
टीईटी 2017 के रिजल्ट में यह संशोधन हाईकोर्ट के निर्देश पर हुआ है। असल में 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 12 मार्च को होने से पहले छह मार्च को हाईकोर्ट ने टीईटी 2017 के 14 प्रश्नों को हटाकर परिणाम घोषित करने का आदेश दिया था। सरकार ने इस आदेश के खिलाफ डबल बेंच में अपील की थी, वहां 16 सवालों पर बहस हुई। 17 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया कि विशेषज्ञों ने 13 सवाल सही पाए, एक सवाल का जवाब परीक्षा नियामक पहले ही बदल चुकी थी, ऐसे में दो सवालों में सभी अभ्यर्थियों को ग्रेस मॉर्क्स दिए गए हैं। इसी के तहत प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 4448 नए अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
टीईटी-2017 में 52,423 अभ्यर्थी सफल, परिणाम 8 मई तक वेबसाइट पर देख सकेंगे, 68500 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता भी साफ
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:24 AM
Rating: