ANGANBADI : 6 महीने तक के लिए मिली मंजूरी, हॉट कुक्ड व मध्याह्न भोजन योजना का मीनू होगा एक
6 महीने तक के लिए मिली मंजूरी, हॉट कुक्ड व मध्याह्न भोजन योजना का मीनू होगा एक।
लखनऊ : बेसिक स्कूलों में ही अब आंगनबाड़ी केंद्रों का भी मिडडे मील पकाया जाएगा। योगी कैबिनेट ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पिछले काफी समय से बंद चल रही हॉट एंड कुक्ड फूड योजना शुरू करने का फैसला किया है। इस बार इसे स्कूलों में वितरित होने वाले मिड-डे-मील के साथ जोड़ दिया गया है।
फिलहाल छह महीने तक ट्रॉयल के लिए इसे मंजूरी दी गई है। योजना सफल होने पर इसे नियमित कर दिया जाएगा। दरअसल, आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले तीन वर्ष से लेकर छह वर्ष तक के बच्चों को मॉर्निग स्नैक्स के साथ हॉट एंड कुक्ड फूड दिया जाता था।
सपा सरकार के समय यह योजना एनजीओ को सौंप दी गई थी, लेकिन कई जिलों में इसमें जबरदस्त घपला हो गया था। बच्चों को बगैर खाना खिलाये ही लाखों रुपये के बिल भुगतान के लग गए थे।
ANGANBADI : 6 महीने तक के लिए मिली मंजूरी, हॉट कुक्ड व मध्याह्न भोजन योजना का मीनू होगा एक
Reviewed by Ram krishna mishra
on
6:47 AM
Rating:
Reviewed by Ram krishna mishra
on
6:47 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment