68500 सहायक अध्यापक भर्ती 2018 : नई तारीख के लिए जारी होंगे नए प्रवेश पत्र, NIC 24 मई को प्रवेशपत्र वेबसाइट पर करेगा अपलोड
परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती 2018 के लिए सभी अभ्यर्थियों को नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। एनआइसी 24 मई को प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड करेगा। शिक्षक भर्ती की अहम परीक्षा प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर होनी है। इलाहाबाद में सर्वाधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहीं दूसरे चरण के नए अभ्यर्थियों के लिए चार मंडल मुख्यालयों इलाहाबाद, आगरा, मेरठ व गोरखपुर में 13 नए केंद्र बने हैं। मुख्य सचिव ने परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण कराने के लिए मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि पहले चरण के अभ्यर्थियों के लिए प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित जिलों में पहले ही पहुंचाई जा चुकी हैं, जो कोषागार के डबल लॉक में सुरक्षित रखी हैं, दूसरे चरण के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से दो दिन पहले डीएम की ओर से तय मजिस्ट्रेट को प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiVWr6NpL2lIAm-Yug9wKaz1s35FyyUUjAl_wabtNDhiUlL7Vfojeh9vKiWtyqiMrw3E_XxRfOYNzTcIGnFNBET00s69CNASkIhkvAw-fKm5Uab7iANUdmfdj2zGgNfXI3uDaaTBEoHEK0/s72-c/IMG-20180523-WA0011.jpg)
No comments:
Post a Comment