68500 बेसिक शिक्षक भर्ती के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की वेबसाइट खोलने में हो रही परेशानी
शिक्षक भर्ती के लिए प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड हो गए हैं। अपरान्ह से उसे डाउनलोड किया जाना था लेकिन, अधिकांश जिलों में वेबसाइट खुल नहीं पा रही है। इसकी वजह एक साथ बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का वेबसाइट हिट करना है।
असल में शासन ने निर्देश दिया है कि दूसरे चरण के दावेदार ही नहीं, बल्कि सभी अभ्यर्थियों को नया प्रवेशपत्र डाउनलोड करना है। ऐसे में सवा लाख से अधिक परीक्षार्थी प्रवेशपत्र पाने को जूझ रहे हैं। सचिव का कहना है कि इसमें जल्दबाजी न करें, सभी को परीक्षा के पहले आसानी से प्रवेशपत्र मिलेंगे।
68500 बेसिक शिक्षक भर्ती के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की वेबसाइट खोलने में हो रही परेशानी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
5:39 AM
Rating:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiqvSf3ievN0qpUe0qZS2puSnNg1yePrao31TWw5kpoc6eFXGeGI_G7VxVsoomjYDOcvBUFquPnfk4Z3YqQmZTdJlFBgcTpF1YuSa7waEDGJI98gE0Wtv1lKuufbX9-VHPwXAa5SdsLW12s/s72-c/d8576%257E01%257E01.png)
No comments:
Post a Comment