68500 शिक्षक भर्ती : सकुशल परीक्षा कराने में सरकार हुई उत्तीर्ण, सख्त निर्देशों और व्यवस्थाओं के चलते 18 हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
■ 18 हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा सकुशल कराने में प्रदेश सरकार उत्तीर्ण हो गई है। यह जरूर है कि नकल रोकने के सख्त निर्देशों के कारण करीब 18 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।
वहीं, अनुचित साधन का प्रयोग करने व दूसरे की जगह परीक्षा देने के प्रयास में अलग-अलग मंडलों के सात अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। मेरठ में महिला अभ्यर्थी मूल उत्तर पुस्तिका लेकर भाग गई। प्रदेश के मंडल मुख्यालयों पर रविवार को फीसद अभ्यर्थी इम्तिहान देने पहुंचे।
68500 शिक्षक भर्ती : सकुशल परीक्षा कराने में सरकार हुई उत्तीर्ण, सख्त निर्देशों और व्यवस्थाओं के चलते 18 हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
Reviewed by ★★
on
5:46 AM
Rating:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi5okq8vZd94bc0giQ_fpHaFfernpyeW1iqJDasglh1ZuB13X58CDU6C0kkqFJ3w212luWvQ_b32vQ7V6ChKZfHc81T5BcDNnJLBBoCJisk8US1dtB22r3ILlzjtTKZlESlK08uEZbXM3g/s72-c/IMG-20180528-WA0004.jpg)
No comments:
Post a Comment