जिले के अंदर तबादला व समायोजन अगस्त में, परिषद ने सत्र 2018-19 के लिए शुरू की तैयारी

जिले के अंदर तबादला व समायोजन अगस्त में, परिषद ने सत्र 2018-19 के लिए शुरू की तैयारी।



इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का जिले के अंदर ट्रांसफर और समायोजन अगस्त में संभावित है। इस संबंध में परिषद की ओर से शासन को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। शासन से अनुमति मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू होगी।


*पिछले साल* जून में परिषदीय शिक्षकों के तबादले के लिए नीति जारी हुई थी लेकिन तबादले और समायोजन का आधार 30 अप्रैल की छात्रसंख्या किये जाने के कारण विवाद हो गया। शिक्षकों ने यह कहते हुए हाईकोर्ट में मुकदमा कर दिया कि तबादले और समायोजन के लिए 31 जुलाई की छात्रसंख्या को आधार बनाना चाहिए। कानूनी अड़चन के कारण सत्र बीत गया और ट्रांसफर/समायोजन नहीं हो सका। अब परिषद ने नये सिरे से नीति तैयार की है। सूत्रों के अनुसार नई नीति में 30 जुलाई की छात्रसंख्या को ही आधार बनाया गया है। यही कारण है कि अगस्त में तबादला/समायोजन की बात कही जा रही है।



जिले के अंदर तबादला व समायोजन अगस्त में, परिषद ने सत्र 2018-19 के लिए शुरू की तैयारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 9:25 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.