मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उप्र ने जिलों को दाल आपूर्ति कराने की शुरू की प्रक्रिया, मिड डे-मील के लिए दाल की भी आपूर्ति


राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : प्रदेश के स्कूलों में मिड डे-मील में बच्चों के लिए दाल की भी अब आपूर्ति होगी। मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उप्र ने जिलों को दाल आपूर्ति कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका भुगतान जिले स्तर पर दिए गए कन्वर्जन कास्ट से करने के निर्देश हुए हैं। प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को हर दिन केंद्र सरकार की ओर से मिड डे-मील दिया जा रहा है। इसमें अभी तक गेहूं और चावल की ही एक साथ आपूर्ति होती रही है। स्कूलों में भोजन परोसने का हर दिन का अलग मैन्यू तय है। सब्जी आदि का इंतजाम संबंधित स्कूल कन्वर्जन कास्ट से करते रहे हैं। मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उप्र अब मिड डे-मील के लिए दाल की आपूर्ति भी कराने जा रहा है। इसकी योजना सितंबर से बन रही थी, अब जिलों को दाल आपूर्ति करने के लिए प्राधिकरण के निदेशक अब्दुल शमद की ओर से निर्देश हुए हैं। अरहर की दाल नेफेड मुहैया कराएगा। यह आपूर्ति फिलहाल अक्टूबर से दिसंबर तक के लिए किए जाने के निर्देश है, संभव है कि आगे भी दाल उपलब्ध कराई जाए।

मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उप्र ने जिलों को दाल आपूर्ति कराने की शुरू की प्रक्रिया, मिड डे-मील के लिए दाल की भी आपूर्ति Reviewed by ★★ on 5:49 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.