यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन के चलते घोषित राजकीय शोक और कार्यालय बन्द रहने के आदेश के चलते आज बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर और सरकारी शिक्षण संस्थाएं


■ राजकीय शोक के कारण उप्र में आज बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर और सरकारी शिक्षण संस्थाएं



लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर प्रदेश में 20 और 21 अक्टूबर को राजकीय शोक घोषित किये जाने के कारण इन दोनों दिन प्रदेश में सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। 21 अक्टूबर को रविवार होने के कारण सरकारी दफ्तरों में सार्वजनिक अवकाश होता है। लिहाजा सप्ताह में छह दिन खुलने वाले सरकारी कार्यालय शनिवार को बंद रहेंगे।


★ क्लिक करके देखें उत्तर प्रदेश शासन का आदेश
■  स्व0 नारायण दत्त तिवारी भूतपूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 एवं उत्तराखण्ड के निधन पर 20 व 21 अक्टूबर को राजकीय शोक और कार्यालयी अवकाश घोषित किये जाने के संबंध में आदेश जारी


राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजकीय शोक की अवधि में सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा तथा राजकीय कार्यालयों व भवनों पर फहराया जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस अवधि के दौरान कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गए हैं।

अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि शनिवार को बैंक खुले रहेंगे। वहीं सरकारी शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी।


यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन के चलते घोषित राजकीय शोक और कार्यालय बन्द रहने के आदेश के चलते आज बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर और सरकारी शिक्षण संस्थाएं Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:22 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.