परिषदीय विद्यालयों के छात्र पहनेंगे खादी की बनी यूनिफॉर्म, 4 जनपद के 7 विकासखंडों में होगी पायलट योजना के रूप में आपूर्ति
परिषदीय विद्यालयों के छात्र पहनेंगे खादी की बनी यूनिफॉर्म, 4 जनपद के 7 विकासखंडों में होगी पायलट योजना के रूप में आपूर्ति।
पॉयलट प्रॉजेक्ट के तौर पर 7 विकास खंडों में लागू होगी योजना, प्राइमरी स्कूलों में बच्चे पहनेंगे खादी
मंडल स्तर पर कमिश्नर भी विशेष जांच दल गठित करेंगे, जिसमें मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक नोडल अफसर होंगे। ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी यूनिफॉर्म की गुणवत्ता के लिए जवाबदेह होगा। निरीक्षण के दौरान स्कूल में सैंपल न मिलने पर संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर कर भुगतान की धनराशि की पूरी रिकवरी कराई जाएगी। यूनिफॉर्म की संख्या का मिड डे मील लेने वाले बच्चों की संख्या से भी मिलान किया जाएगा।
जहां खादी के यूनिफॉर्म बंटना है, वहां कमिटी में खादी व ग्रामोद्योग अधिकारी भी होगा। बीएसए कमिटी का सचिव होगा। लेकिन किसी स्कूल में 1 लाख से कम मूल्य का यूनिफॉर्म वितरित किया जाना है तो विद्यालय प्रबंध समिति के जरिए कोटेशन लिया जाएगा। 1 लाख से अधिक का यूनिफॉर्म है तो टेंडर किया जाएगा। कपड़े का सैंपल स्कूल में रखा जाएगा, जिससे निरीक्षण के दौरान उसे दिखाया जा सके।
■ कमिश्नर से लेकर बीडीओ तक करेंगे निरीक्षण
■ डीएम की कमिटी तय करेगी समयबद्धता
■ 7 ब्लॉकों में खादी की यूनिफॉर्म
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल बच्चों के लिए खादी की यूनिफार्म की संभावनाएं तलाशने को कहा था। अब इस पर पहल शुरू की गई है। अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने इस संदर्भ में डीएम और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। इसमें कहा गया है कि खादी को प्रोत्साहन देने के लिए लखनऊ के मोहनलालगंज, सीतापुर के सिधौली, मीरजापुर के छियानबे और बहराइच के मटेरा, महसी और विश्वेश्वरगंज विकास खंड के सभी स्कूलों में पॉयलट प्रॉजेक्ट के तौर पर खादी की यूनिफॉर्म वितरित की जाएगाी। यहां यूनिफॉर्म खादी ग्रामोद्योग बोर्ड उपलब्ध कराएगा
● क्लिक करके देखें संबंधित शासनादेश 👇
■ निःशुल्क़ यूनिफॉर्म वितरण 2019-20
★ 600₹ प्रति 2 सेट यूनिफॉर्म की दर से जारी होगी धनराशि
★ 4 जनपद के 7 विकासखंडों में उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा होगी आपूर्ति
No comments:
Post a Comment