आकस्मिक अवकाश उपलब्ध होने पर अनुपस्थित मिलने पर नहीं होनी चाहिए वेतन कटौती, बेसिक शिक्षा विभाग के ऑनलाइन मॉड्यूल में खामियां ही खामियां, 15 दिन में खामियों को दूर करने के निर्देश DGSE ने दिए निर्देश

किन्हीं कारणों से गैरहाजिर होने पर वेतन नहीं बल्कि कटेगी सीएल, नए नियम से अवगत कराते हुए महानिदेशक शिक्षा ने बीएसए को दिए निर्देश


परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक अगर स्कूल में अनुपस्थित मिलते हैं तो उनका वेतन नहीं कटेगा। उनकी एक दिन की सीएल काट दी जाएगी। इसके निर्देश महानिदेशक शिक्षा ने बीएसए को दिए हैं। 

परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण करने के दौरान खंड शिक्षा अधिकारियों और बीएसए को शिक्षक अनुपस्थित मिलते हैं। निरीक्षण के दौरान शिक्षक के अनुपस्थित मिलने पर शिक्षा अधिकारियों के द्वारा अनुपस्थित दिन का वेतन काट लिया जाता है। देरी से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों को अधिकारी अनुपस्थित दर्शाते हुए वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण मांग लेते हैं। जिसके कारण शिक्षकों को अधिक दिक्कत होती है। साथ ही उनके द्वारा समय समय पर विरोध भी जताया जाता है।  शिक्षकों के हितों को ध्यान रखते हुए शासन ने अनुपस्थित दिन का वेतन न काटने का निर्णय लेते हुए बीएसए को निर्देश दिए हैं। 


बेसिक शिक्षा विभाग के ऑनलाइन मॉड्यूल में खामियां ही खामियां, 15 दिन में खामियों को दूर करने के निर्देश DGSE ने दिए निर्देश 

लखनऊ : छुट्टियों से लेकर चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान, जीपीएफ, एरियर सहित सभी काम ऑनलाइन करने के आदेश हैं लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर ऑनलाइन माड्यूल में कई खामियां हैं। इस बारे में डीजी ने की समीक्षा, 15 दिन में सुधारने के दिए निर्देश शिक्षक और कर्मचारियों की शिकायतें भी आती है। इसको लेकर महानिदेशक बेसिक शिक्षा कंचन वर्मा ने बैठक की तो कई खामियां सामने आईं। उन्होंने 15 दिन में इन खामियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग में एक जनवरी से सभी काम ऑनलाइन करने के आदेश दिए गए थे। कभी वेतन में देर हो जाती है तो कभी शिक्षक का आकस्मिक अवकाश बाकी रहते हुए भी उनका वेतन काट लिया जाता है। चयन वेतनमान और प्रोन्नत वेतनमान तो ऑफलाइन ही करने होते हैं। वजह यह कि पूरी सर्विस बुक अभी पोर्टल पर अपलोड ही नहीं हैं। ऐसे में शिक्षकों को दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसको लेकर लेनदेन की शिकायतें भी आती है। 

इन्हीं शिकायतों पर महानिदेशक बेसिक शिक्षा ने बैठक बुलाई थी। इसमें एनआईसी के प्रतिनिधि और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए।




निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति पर शिक्षकों की नहीं होगी वेतन कटौती

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक राहत भरी खबर है। अब अगर कोई शिक्षक आकस्मिक अवकाश (सीएल) शेष होने के बावजूद किसी कारणवश निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसका वेतन नहीं काटा जाएगा। इसके बजाय उस दिन की छुट्टी आकस्मिक अवकाश में से काटी जाएगी।

अब तक यह देखा गया था कि स्कूल निरीक्षण के दौरान यदि कोई शिक्षक कुछ मिनट भी देर से पहुंचता था, तो खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) उसे प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित चिह्नित कर देते थे। इसके बाद उस दिन का वेतन काट लिया जाता था और बाद में स्पष्टीकरण मांगा जाता था।

तब तक शिक्षक का नुकसान हो चुका होता था। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से जारी नए आदेश से शिक्षकों को ऐसे अनुचित शोषण से राहत मिलेगी



निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों का नहीं कटेगा वेतन, आकस्मिक अवकाश में होगा समायोजन

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर शिक्षकों का वेतन नहीं काटा जाएगा, बल्कि इसे आकस्मिक अवकाश में समायोजित किया जाएगा। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान कई बार यह शिकायत मिलती है कि यदि कोई शिक्षक कुछ मिनट भी देर से पहुंचते थे, तो खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) उन्हें प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित कर देते थे। ऐसे में संबंधित शिक्षक का उस दिन का वेतन काट लिया जाता है। 

हाल ही में ऑनलाइन पोर्टल को लेकर हुई समीक्षा बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने ऐसे प्रकरण में शिथिलता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि इसके तहत शिक्षकों को ऐसे अनुचित शोषण से राहत मिलेगी। अब निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए जाने पर पहले छुट्टी की उपलब्धता देखी जाएगी। आकस्मिक अवकाश शेष है तो अनुपस्थिति वाले दिन को उसी से समायोजित होगा। 




आकस्मिक अवकाश उपलब्ध होने पर अनुपस्थित मिलने पर नहीं होनी चाहिए वेतन कटौती, समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश









व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
आकस्मिक अवकाश उपलब्ध होने पर अनुपस्थित मिलने पर नहीं होनी चाहिए वेतन कटौती, बेसिक शिक्षा विभाग के ऑनलाइन मॉड्यूल में खामियां ही खामियां, 15 दिन में खामियों को दूर करने के निर्देश DGSE ने दिए निर्देश Reviewed by sankalp gupta on 6:04 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.