परिषदीय स्कूलों में सरप्लस और डेफिसिट शिक्षकों की संशोधित सूचियां जारी, करें अधिकृत साइट से डाउनलोड
परिषदीय स्कूलों में सरप्लस और डेफिसिट शिक्षकों की संशोधित सूचियां जारी, करें अधिकृत साइट से डाउनलोड
30 जुलाई 2025
परिषदीय विद्यालयों में 7095 शिक्षक सरप्लस, कम शिक्षक वाले विद्यालयों की संख्या है बहुत ज्यादा
29 जुलाई 2025
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में विलय के बाद लंबी कवायद कर बेसिक शिक्षा विभाग ने सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। इसके अनुसार कुल 7095 शिक्षक सरप्लस हैं, जबकि कम शिक्षक वाले विद्यालयों की संख्या काफी अधिक है। यह कवायद शिक्षक-छात्र अनुपात के आधार पर की गई है।
विभाग की ओर से सोमवार देर रात जारी सूची के अनुसार पूरे प्रदेश में प्राथमिक स्कूल में शिक्षक के 3951 पद सरप्लस और 24061 पद डेफिसिट (शिक्षक-छात्र अनुपात के अनुसार जरूरत) हैं। प्राथमिक स्कूल के हेड व उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के 3144 पद सरप्लस हैं, जबकि 19776 पद डेफिसिट हैं। इसी आधार पर शिक्षक तबादले व समायोजन के लिए आवेदन करेंगे।
ऑनलाइन आवेदन शुरु, लेकिन तकनीकी दिक्कत ने किया परेशान
शिक्षकों ने बताया कि मंगलवार से शुरू हुए आवेदन में वेबसाइट ने दिनभर परेशान किया। तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए लॉगइन करने पर एरर लिखकर आ रहा था। इतना ही नहीं विभाग ने कहने के लिए तो हेल्पलाइन नंबर का उल्लेख किया है, लेकिन वहां पर न कोई नंबर है न ई मेल आईडी। इससे शिक्षकों को आवेदन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
28 जुलाई 2025
परिषदीय स्कूलों में सरप्लस और डेफिसिट शिक्षकों की संशोधित सूचियां जारी, करें अधिकृत साइट से डाउनलोड
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:28 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment