बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन सहायक अध्यापक के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के दूसरे चरण के सम्बन्ध में।

लगभग 5 हजार परिषदीय शिक्षकों का जिले के अंदर हुआ समायोजन,  10 हजार शिक्षकों ने किया था आवेदन,  विकल्प न मिलने और पेयरिंग खत्म होने से घटा समायोजन


प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षकों के जिले के अंदर स्थानान्तरण एवं समायोजन की दूसरी सूची शुक्रवार को जारी हो गई। प्रदेशभर में 5378 शिक्षकों का स्थानान्तरण व समायोजन हुआ है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि समायोजन सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

वैसे तो लगभग दस हजार शिक्षकों ने दूसरे चरण में आवेदन किया था लेकिन सैकड़ों शिक्षकों का विकल्प के अभाव में समायोजन नहीं हो सका। बड़ी संख्या में उन शिक्षकों का भी समायोजन नहीं हुआ जिनके स्कूलों की पेयरिंग (विलय) समाप्त हो गया है। पहले चरण में 30 जून को जारी सूची में 20182 शिक्षकों का समायोजन हुआ था। 

दूसरे चरण के लिए 28 जुलाई को जारी सरप्लस व डेफिसिट स्कूलों की सूची के अनुसार 24061 प्राथमिक जबकि 16180 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की कमी थी। 3596 प्राथमिक व 13409 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान अध्यापकों की कमी थी। 3951 प्राथमिक विद्यालयों जबकि 3058 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक अधिक थे।



समायोजन 2.0 के अंतर्गत 5378 शिक्षकों के स्वैच्छिक स्थानांतरण/समायोजन की लिस्ट हुई जारी, देखें एक क्लिक में डाउनलोड कर अधिकृत सूची


क्लिक करें और डाउनलोड करें। 👇

5378 शिक्षकों का हुआ तबादला

बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी की सूची, जिनका विलय निरस्त हुआ, वहां के शिक्षक अपने विद्यालय में ही रहेंगे

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रही शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया के तहत 5378 शिक्षकों का तबादला हुआ है। बेसिक शिक्षा परिषद ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को तबादले का तोहफा दिया है। हालांकि जिन विद्यालयों - का विलय निरस्त किया गया है, वहां के शिक्षक अपनी मूल जगह पर ही काम करेंगे।

प्रदेश में कम नामांकन वाले 10827 परिषदीय विद्यालयों के विलय (पेयरिंग) के बाद सरप्लस शिक्षकों को, जरूरत वाले विद्यालयों में भेजने के लिए 23 जुलाई से तबादला प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए बाद में आवेदन की तिथि बढ़ाई भी गई थी। इतना ही नहीं बीच में परिषद की ओर से यह भी कहा गया कि विलय वाले विद्यालयों के शिक्षक भी तबादले के लिए आवेदन करेंगे।

लेकिन, पिछले दिनों एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी व 50 से ज्यादा नामांकन वाले विद्यालयों का विलय निरस्त करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद से विलय निरस्त होने वाले विद्यालयों के शिक्षकों में ऊहापोह भी था। अंतिम रूप से जारी तबादला सूची में विलय निरस्त होने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया। वे अपनी मूल जगह पर ही काम करते रहेंगे।


शिक्षकों को 16 अगस्त तक करना होगा जॉइन

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम 5378 शिक्षकों का तबादला जारी कर दिया गया है। इसकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया की सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि तबादला पाए शिक्षकों को 16 अगस्त तक संबंधित विद्यालय में जॉइन कराना सुनिश्चित करें ताकि पठन-पाठन की प्रक्रिया को व्यवस्थित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह रक्षाबंधन से पहले सरकार का शिक्षकों को तोहफा दिया गया है।




10 हजार परिषदीय शिक्षकों के जिले के अंदर स्थानान्तरण एवं समायोजन के दूसरे चरण की सूची आज होगी जारी 

8 अगस्त 2025
प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षकों के जिले के अंदर स्थानान्तरण एवं समायोजन के दूसरे चरण की सूची शुक्रवार को जारी होगी। सूत्रों के अनुसार, तकरीबन 10 हजार शिक्षकों का समायोजन होने जा रहा है। 

शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन बीएसए के स्तर से पांच और छह अगस्त को हो चुका है। एनआईसी लखनऊ की ओर से विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से सूची तैयार की जा रही है जो शुक्रवार को जारी होगी। सरप्लस और डेफिसिट स्कूलों की सूची के अनुसार शिक्षकों की कमी है।




स्वैच्छिक तबादले के लिए आए आवेदनों पर 6 अगस्त तक होगा सत्यापन का कार्य, 8 अगस्त को जारी होगी सूची, देखें आदेश 


बेसिक शिक्षा परिषद के के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के सम्बन्ध में।




स्वैच्छिक तबादले के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक अब 4 तक कर सकेंगे आवेदन, स्कूलों के विलय में संशोधन को देखते हुए किया गया बदलाव, विलय वाले स्कूलों के शिक्षकों में ऊहापोह


लखनऊ। प्रदेश में एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी और 50 से ज्यादा बच्चों वाले परिषदीय विद्यालयों का विलय न करने के आदेश से पहले जिन ऐसे स्कूलों का विलय हो चुका था उन्हें निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका असर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की चल रही तबादला व समायोजन प्रक्रिया पर भी पड़ेगा। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक से बढ़ाकर चार अगस्त कर दी है।

विलय वाले स्कूलों के शिक्षकों में ऊहापोह
परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी की ओर से हाल ही में जारी आदेश में यह कहा गया था कि विलय वाले विद्यालयों के शिक्षक भी तबादले व समायोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। पर, अब कुछ विद्यालयों का विलय वापस होने की संभावना है तो इन स्कूलों के शिक्षक सबसे ज्यादा ऊहापोह में हैं।

अगर वे तबादले के लिए आवेदन कर दें और दूसरे विद्यालय में उनकी तैनाती हो जाए और बाद में उनका विद्यालय फिर से संचालित होने लगे तो यहां कौन पढ़ाएगा? वहीं, अगर विद्यालय का विलय निरस्त हो गया तो क्या उन शिक्षकों का तबादला भी निरस्त होगा। विभाग के पास भी इन सवालों का कोई जवाब नहीं है। जिन विद्यालयों का विलय निरस्त होना है उसकी प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी होनी है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि विभाग अभी इसकी तिथि और आगे बढ़ाएगा या फिर कुछ और संशोधन किए जाएंगे।



जिले के अंदर स्वैच्छिक तबादले और समायोजन प्रक्रिया के अंतर्गत अब 04 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन 






विलय वाले स्कूलों के शिक्षक भी ले सकते हैं तबादला, देखें आदेश
 
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए चल रही समायोजन व तबादला प्रक्रिया में विलय होने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को भी आवेदन करना होगा। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इसके लिए बुधवार को संशोधित आदेश जारी किया गया है।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे विद्यालय जो किसी विद्यालय में विलय (पेयरिंग) हुए हैं, में कार्यरत सभी शिक्षकों द्वारा पोर्टल पर दिख रहे शिक्षकों की आवश्यकता वाले विद्यालयों (डेफसिट) में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हालांकि इस आदेश को लेकर शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति है। उनका कहना है कि विलय वाले विद्यालय के शिक्षक वर्तमान में आधिकारिक रूप से कहां पर तैनात हैं?

अगर वह विलय किए गए विद्यालय में तैनात हैं तो फिर शिक्षक-छात्र अनुपात के आधार पर उनकी गणना सरप्लस व आवश्यकता वाले विद्यालयों के रूप में की गई होगी। क्या उन्हें जिस विद्यालय में उनका विलय हुआ है, वहां के लिए भी आवेदन करना होगा? हालांकि विभाग के अधिकारी इस पर मौन साधे हुए हैं। जानकारी के अनुसार काफी ऊहापोह व तकनीकी दिक्कत की वजह से इस बार काफी कम आवेदन हो रहे हैं।




शिक्षकों के समायोजन 2.0 का संशोधित कार्यक्रम जारी, अब 28 जुलाई को जारी होगी सूची, बेसिक शिक्षा विभाग समय से नहीं पूरी कर सका तैयारी


लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के जिले के अंदर समायोजन की प्रक्रिया समय से नहीं शुरू हो सकी। अभी इसमें और समय लगेगा। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने शनिवार देर रात संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। इसके अनुसार अब 28 जुलाई को सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी की जाएगी।


विभाग ने पिछले दिनों जिले के अंदर समायोजन का कार्यक्रम जारी किया था। इसके अनुसार 23 जुलाई को सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी होनी थी और 24 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी। जानकारी के अनुसार स्कूलों के विलय मामले की हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई व सीतापुर को लेकर दिए गए निर्देश के बाद विभाग को इस प्रक्रिया को शुरू करने में समय लग रहा है। इसे देखते हुए परिषद ने संशोधित समय सारिणी जारी की।

इसके अनुसार आरटीई के तहत शिक्षक-छात्र अनुपात के क्रम में ज्यादा व कम शिक्षकों वाले विद्यालयों की सूची 28 जुलाई को जारी होगी। शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई से एक अगस्त तक किए जा सकेंगे।

परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार बीएसए ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन दो अगस्त तक पूरा करेंगे। एनआईसी से तबादले की कार्यवाही पूरी करते हुए सूची चार अगस्त को जारी की जाएगी। बता दें, प्रक्रिया में देरी से शिक्षक असमंजस में थे। अमर उजाला ने शनिवार के अंक में तीन दिन बाद भी न सूची आई न शुरू हुए आवेदन शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसी के बाद विभाग ने संशोधित समय सारिणी जारी की है।



जिले के अंदर स्वैच्छिक तबादले और समायोजन की समय सारिणी में बदलाव, आवश्यकता और आवश्यकता से अधिक विद्यालयों की सूची 28 जुलाई को आएगी और 4 अगस्त स्थानांतरण आदेश होंगे जारी 

26 जुलाई 2025




बेसिक के शिक्षकों को मिला तबादले का एक और अवसर, जिले के अंदर स्वैच्छिक तबादले और समायोजन की प्रक्रिया आज से

ज्यादा शिक्षक वाले विद्यालय से कम वाले में जा सकेंगे

स्कूलों के विलय के बाद विभाग सरप्लस शिक्षकों की तैयार कर रहा सूची

23 जुलाई 2025
लखनऊ। प्रदेश में कम नामांकन वाले 10827 परिषदीय विद्यालयों के विलय (पेयरिंग) के बाद कुछ विद्यालयों में शिक्षक सरप्लस तो कुछ में कम हो गए हैं। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले के अंदर सामान्य तबादले का एक और अवसर दिया जा रहा है। इसके तहत तबादले की प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू होगी। 

विभाग के अनुसार निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत तबादले के लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। जिले के अंदर तबादला व समायोजन ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण सेवा व नगर सेवा संवर्ग से नगर सेवा में किया जाएगा। यू-डायस पोर्टल पर उपलब्ध छात्र संख्या के आधार पर अधिक शिक्षक वाले विद्यालय व जरूरत वाले विद्यालयों की सूची जारी की जाएगी।

विभाग ने यह भी सुविधा दी है कि आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालय में चिह्नित प्रधानाध्यापक व शिक्षक एक ही गणना के आधार पर तबादले के लिए आवेदन कर सकते हैं। शिक्षक ऑनलाइन तबादले के लिए आवेदन करेंगे और अधिकतम 25 विद्यालयों का विकल्प देंगे। कम से कम एक विद्यालय का विकल्प देना अनिवार्य होगा। जिले में नियुक्ति की तिथि समान होने पर अधिक आयु वाले शिक्षकों को वरीयता दी जाएगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि आवश्यकता वाले व आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों को चिह्नित करते हुए सूची 23 जुलाई को पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। शिक्षक 24 से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करेंगे। 28 जुलाई तक बीएसए ऑनलाइन सत्यापन करेंगे।

30 जुलाई को एनआईसी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर से तबादला सूची जारी की जाएगी। बता दें कि इससे पहले जिले के अंदर सामान्य तबादले की प्रक्रिया 30 जून को पूरी की गई थी। इसमें 20182 शिक्षकों को जिले के अंदर सामान्य तबादले का लाभ मिला था।



समायोजन 2.0 की समय सारणी जारी, 24 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन होंगे शुरू, 30 जुलाई को आएगी स्थानांतरण सूची



बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन सहायक अध्यापक के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के दूसरे चरण के सम्बन्ध में।

बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन सहायक अध्यापक के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के दूसरे चरण के सम्बन्ध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:15 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.