69000 शिक्षक भर्ती : एसटी के 1110 पद खाली एससी को मिलेगा मौका

69000 शिक्षक भर्ती : एसटी के 1110 पद खाली एससी को मिलेगा मौका



21 May 2020
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 1110 पद खाली रह जाएंगे। इस स्थिति में आरक्षण नियमों के अंतर्गत एसटी के इन रिक्त 1110 पदों पर अनुसूचित जाति (एससी) के अभ्यर्थियों को अवसर मिल जाएगा।


यूपी में किसी भी भर्ती में ओबीसी को 27, एससी 21 व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 2 प्रतिशत आरक्षण देय है। इस लिहाज से 69000 शिक्षक भर्ती में एसटी के लिए 1380 पद होते हैं। लेकिन 12 मई को घोषित रिजल्ट में एसटी के महज 270 अभ्यर्थी ही सफल हुए हैं।इस लिहाज से 1110 पद खाली बचेंगे। इसका सीधा लाभ अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को मिल जाएगा और कम मेरिट वाले भी टीचरी पा जाएंगे।


दरअसल 21 प्रतिशत आरक्षण के लिहाज से एससी वर्ग के कुल 14490 पदों पर भर्ती होनी है। परीक्षा में एसी के कुल 24308 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। काफी संख्या में एससी के छात्रों ने लिखित परीक्षा में बहुत अच्छे अंक हासिल किए हैं। इसलिए उनका चयन सामान्य वर्ग में हो जाएगा। बचे हुए छात्रों को आरक्षित 14490 और एसटी से एससी में परवर्तित होने पर 1110 कुल 15600 पदों पर चयन का अवसर मिलेगा। 
69000 शिक्षक भर्ती : एसटी के 1110 पद खाली एससी को मिलेगा मौका Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:36 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.