69000 भर्ती परीक्षा में प्रश्नों के जवाब पर गहराया विवाद, आज फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ खंडपीठ में होगी फिर सुनवाई होगी
69000 भर्ती परीक्षा में प्रश्नों के जवाब पर गहराया विवाद, आज फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ खंडपीठ में होगी फिर सुनवाई होगी
प्रयागराज : परीक्षा और उसमें पूछे गए प्रश्नों के जवाब का विवाद थम नहीं रहा है। एक तरफ 69000 शिक्षक चयन की प्रक्रिया चल रही है तो दूसरी ओर प्रश्नों के जवाब पर कोर्ट में बहस। परीक्षा संस्था और अभ्यर्थी दोनों दिए गए जवाब को सही ठहरा रहे हैं।
शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ खंडपीठ में फिर सुनवाई होगी। परिषदीय स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को हुई थी लेकिन, उसकी अंतिम उत्तर कुंजी नौ मई 2020 को जारी हुई। अभ्यर्थियों ने परीक्षा में पूछे गए 150 प्रश्नों में से 142 के जवाब पर आपत्ति की थी, केवल आठ सवालों को उन्होंने बख्स दिया।
वषय विशेषज्ञों ने सभी आपत्तियां खारिज कर दी केवल तीन प्रश्नों को पाठ्यक्रम का बाहर का मानकर हटा दिया उसमें सभी को कामन अंक दिए गए हैं। अभ्यर्थी इसके विरोध में कोर्ट गए, लखनऊ खंडपीठ में करीब 13 सवालों तो इलाहाबाद हाईकोर्ट में 18 सवालों को चुनौती दी गई है।
69000 भर्ती परीक्षा में प्रश्नों के जवाब पर गहराया विवाद, आज फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ खंडपीठ में होगी फिर सुनवाई होगी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:32 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment