कल से शुरू होगा मेरिट तैयार करने का काम, 69000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का मिलते ही परिणाम

कल से शुरू होगा मेरिट तैयार करने का काम,  69000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का मिलते ही परिणाम


नियुक्ति की प्रक्रिया में जुटा बेसिक शिक्षा परिषद दफ्तर

14 मई से शुरू होगा मेरिट तैयार करने का काम, हई वीडियो कांफ्रेंसिंग

प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों के लिए 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के साथ ही उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय शिक्षक भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया की तैयारी में लग गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद विजय शंकर मिश्र ने बताया कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से परिणाम मिलते ही वह 14 मई से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर देंगे। 



सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि उनकी ओर से बेसिक शिक्षा परिषद को सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की सीडी बनाकर मंगलवार को ही भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से छह मई को कोर्ट का फैसला आने के बाद सप्ताह भर के भीतर परिणाम जारी करने के साथ नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई थी, हम उसके अनुरूप चल रहे हैं। 


नियुक्ति के लिए जल्द शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन 

प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में 69000 शिक्षकों को नियुक्ति देने के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के प्रभारी सचिव विजय शंकर मिश्र ने बताया कि उनकी तैयारियां पहले से चल रिजल्ट मिलने का इंतजार है। बुधवार को परिणाम सूची मिलते ही शासन को प्रस्ताव भेज देंगे। एनआइसी से बैठक के बाद आवेदन ऑनलाइन लेने की


तारीखें तय हो जाएगी, तब विज्ञप्ति जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जिलों में अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग और नियुक्ति देने के संबंध में शासन ही निर्णय लेगा। अभी इस संबंध में कोई नियम तय नहीं हुआ है। पहले की भर्ती में काउंसिलिंग में रही है, केवल एकेडमिक आदि प्रमाणपत्र लेकर अभ्यर्थियों को जाना पड़ता था। शासन इस संबंध में जो निर्देश देगा उसका उल्लेख विज्ञप्ति में किया

कल से शुरू होगा मेरिट तैयार करने का काम, 69000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का मिलते ही परिणाम Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:16 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.