राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए छह जुलाई तक मांगे गए आवेदन
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए 6 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं। आवेदन ऑनलाइन ही भेजना होगा और इसके लिए आवेदन विंडो खोल दी है। देशभर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षक और प्रिंसिपल मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। सैनिक स्कूल, सीबीएसई, जवाहर नवोदय विद्यालय समिति, केंद्रीय विद्यालय संगठन, सेंट्रल स्कूल फॉर तिब्बतियन, काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन से मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक और प्रधानाचार्य आवेदन कर सकते हैं।
संविदा शिक्षक व शिक्षामित्र आवेदन के पात्र नहीं हैं, केवल नियमित शिक्षक व प्रिंसिपल ही आवेदन कर सकते हैं। इस पुरस्कार के लिए कोई सिफारिश नहीं चलेगी। उम्मीदवार को सरकारी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भेजना होगा। इसके बाद जिला स्तर पर कमेटी उम्मीदवारों के नामों पर सुझाव देगी। प्रति जिले से तीन उम्मीदवारों के नाम प्रदेश स्तर की कमेटी तक भेजे जाएंगे। इसके आधार पर प्रदेश कमेटी उम्मीदवारों के नाम नेशनल ज्यूरी को भेजेगी। इसके तहत छोटे राज्य तीन और बड़े राज्य छह उम्मीदवारों के नाम भेज सकते हैं।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए छह जुलाई तक मांगे गए आवेदन
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
2:18 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment