अनामिका मामले का सच तलाशने के लिए लगीं एसटीएफ की नौ टीमें, तीन आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ | पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अनामिका शुक्ला प्रकरण में फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में नौकरी दिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। एसटीएफ ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीनों बेसिक शिक्षा विभाग में ही अलग-अलग जिलों में कार्यरत हैं। इस गैंग के जरिए मुहैया कराए गए दस्तावेजों के सहारे 9 जिलों में केजीबीवी में संविदा पर शिक्षकों की नियुक्तियां हुई थी।
👉 प्रकरण में तीन गिरफ्तार
एसटीएफ ने फर्रूखाबाद जिले के कुंवरखास में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत पुष्पेन्द्र सिंह, जौनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला समन्वयक के पद पर कार्यरत आनंद तथा जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय हरदोई में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत रामनाथ को गिरफ्तार किया है। पुष्पेन्द्र पुत्र महराम सिंह मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र स्थित नगला खराव का निवासी है।
![व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgfvFS5I8MdkaHukgY70sYGNSzKcJM_oKR_5a_R-mPAhLWxY6zVtD3b6h5I9amtxn6NB9ujHdc6auTRRRyU9Gu8BapTpmx6A0eosCELTI8_6MQ1hweXHDDBH_uIqyvbnxCZhprHQHMImdlJ/s320/Screenshot_2019-04-10-11-25-18-527%257E01%257E01.jpg)
अनामिका मामले का सच तलाशने के लिए लगीं एसटीएफ की नौ टीमें, तीन आरोपी गिरफ्तार
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
5:37 AM
Rating:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiBRnnBiuuQ8jI_ZrzOXi_N4CDyjt806hXzerT9re5yjgHoT9yObUxWVB-E7R-NPS2FygD6f9O35CpJbVzqlfgSX_ZQPq25PK8vzpVlhpMfdpNXiI1YvtmWSvcnLkTD9TrmOvqybrjiqidv/s72-c/IMG-20200614-WA0042_20200614073016743.jpg)
No comments:
Post a Comment